ऐसा बेतुका सरप्राइज क्यों दिया..., अपनी ही शादी छोड़ गुस्से में निकली महिला

एक महिला को उसके ब्वायफ्रेंड ने ऐसा सरप्राइज दिया कि उसका दिमाग ही हिल गया. उसने उसे एक महंगी जगह बुलाया तो वह बहुत अच्छी तरह तैयार होकर पहुंची. लेकिन जब वह वहां पहुंची तो लोग तालियां बजाने लगे. इसके बाद उसे जब रियल सरप्राइज के बारे में पता लगा तो वह गुस्से में वहां से निकल गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty images) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

सरप्राइज किसे नहीं पसंद होते? वहीं अगर ये सरप्राइज आपका पार्टनर दे तो सोने पर सुहागा. लेकिन हाल में एक महिला को जब उसके ब्वायफ्रेंड ने सरप्राइज दिया तो न सिर्फ उसे गुस्सा आ गया बल्कि वह भड़ककर वहां से चली गई. महिला ने रेडिट के जरिए पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए.

ब्वायफ्रेंड के बुलाने पर पहुंची तो होश ही उड़ गए

Advertisement

दरअसल महिला के ब्वायफ्रेंड ने उसे एक काफी महंगी जगह इनवाइट किया. महिला को लगा कि ये जरूर कोई बड़ी पार्टी है और वह बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनकर वहां पहुंची. लेकिन जैसे ही उसने वेन्यु में एंट्री ली उसके होश ही उड़ गए. वहां उसका परिवार, दोस्त और ढेरों लोग केवल उसी का इंतजार कर रहे थे. उसे कुछ समझ नहीं आया. 

अंदर गई तो तालियां बजने लगीं

पोस्ट में महिला ने बताया कि-  थोड़ी देर में मालूम हुआ कि मार्क ने वहां उसके साथ शादी का इंतजाम किया हुआ था जिसके बारे में महिला को कोई जानकारी नहीं थी. ये एक सरप्राइज वेडिंग थी जिसमें दुल्हन को ही कुछ मालूम नहीं था. वह अंदर घुसी तो सारे लोग उसके लिए तालियां बजाने लगे.  

'मैं इससे शादी तो करना चाहती थी लेकिन...'

Advertisement

उसने आगे बताया कि ये सब देखकर मेरे मन में मिले जुले इमोशन थे. मैं मार्क से प्यार करती थी और उससे शादी भी करना चाहती थी लेकिन ऐसे बिना किसी नोटिस के शादी के बीच लाकर खड़ा कर देना भरोसा तोड़ने जैसा है. 

'ये बेतुका सरप्राइज देकर तुमने...'

दिमाग में अचानक आए इतने सवालों के बीच महिला ने अपने ब्वायफ्रेंड को किनारे बुलाकर पूछा- ये सब क्या है. ये फैसला हमें साथ में लेना था और साथ में तैयारियां करनी थी और तुमने ये बेतुका सरप्राइज देकर सब खराब कर दिया. इसपर उसके ब्वायफ्रेंड ने कहा- मुझे लगा तुम इससे खुश होगी. इसके बाद महिला को तय करना था कि अब वह क्या करे. वह गुस्से में मार्क और पूरी पार्टी को छोड़कर वहां से निकल गई.
 
'शादी पार्टनरशिप होती है, किसी पर थोपी नहीं जाती'

पोस्ट में महिला ने लोगों से पूछा- बताइये क्या मैंने ओवररिएक्ट किया है? शादी एक ज्वाइंट डिसीजन होता है. महिला की बात को सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों ने सपोर्ट किया.  एक यूजर ने लिखा - शादी पार्टनरशिप होती है, किसी पर थोपी नहीं जाती. एक ने कहा- शादी का फैसला इसने तुमसे पूछे बिना ले लिया तो जिंदगी में आगे भी ऐसा ही करता रहेगा. इसको छोड़कर तुमने बिल्कुल ठीक किया है.
 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement