दुनिया में लोगों का अपना जन्मदिन मनाने का अलग- अलग अंदाज होता है. कोई पार्टी करता है तो कोई घूमना पसंद करता है. इसी तरह हाल में चर्चा में आई लिज़ ड्यूरेन 56 साल की होने वाली हैं लेकिन वह अपना 56वां जन्मदिन नहीं मनाएंगी. बल्कि इसके बजाय, वह अपने लिए 14वें जन्मदिन की खास पार्टी का आयोजन कर रही हैं. उन्होंने ईटी-थीम वाली पार्टी रखने का का फैसला किया है. ये कुछ अजीब सी बात लगती है.
लिज ड्यूरेन ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया - 'जब मैं 44 साल की हुई तो मैं 10वें जन्मदिन की पार्टी कर रही थी. मैंने जादूगर को बुलाया, गेम्स का आयोजन भी किया . अब मैं 55 साल की हूं लेकिन 13 साल की भी हूं. मैं हमेशा जवान रह सकती.'
56 की उम्र में 14 की कैसे?
अब सवाल है कि महिला की उम्र और दावे सही कैसे हो सकते हैं? तो जान लीजिए रिपोर्टों के अनुसार, लिज उन दुर्लभ लोगों में से एक हैं, जिनका जन्म 29 फरवरी को हुआ था यानी उनका जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जो हर चार साल (लीप ईयर) में आता है. इसलिए, लिज अपने भीतर के बच्चे के लिए 14वें जन्मदिन की पार्टी देने जा रही हैं. अमेरिका में दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन की एक स्थानीय इतिहासकार लिज का अपना पॉडकास्ट भी है.
जब लीप ईयर न हो तो कैसे मनाती है जन्मदिन?
ब्रिस्टल लाइव के अनुसार, जब वह चार साल की हुई तो उसके माता-पिता ने उसके पहले जन्मदिन की पार्टी रखी. तब से, वह हर चार साल में पार्टी देती आ रही हैं. हालांकि, जब यह लीप ईयर नहीं होता है, तो वह 1 मार्च को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस विशेष दिन को मनाती हैं.
ब्रिस्टल लाइव से बात करते हुए, ड्यूरेन ने साझा किया कि वह अपने जन्मदिन पर ईटी-थीम वाली पार्टी के अलावा एक प्ले में एक्ट करेंगी. उन्होंने कहा- मैं खुद को दुनिया की सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानती हूं. ब्रिस्टल लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूरेन को गोद लिया गया है और उसकी अनोखी डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपने माता पिता को ढूंढ सकीं. वह फेसबुक के जरिए अपनी जन्म देने वाली मां के संपर्क में आई. इसके अलावा उसने अपने पिता का भी पता लगाया और उन लोगों के आपस में अच्छे संबंध हैं.
aajtak.in