महिला ने रेस्टोरेंट पर किया केस, खाने में निकली इंसान की उंगली, चबाने के बाद पता चला

महिला ने कहा कि वो 7 अप्रैल को रेस्टोरेंट में आई थी. उसे सलाद चबाते वक्त ऐसा महसूस हुआ कि वो इंसान की उंगली का एक हिस्सा खा रही है. उसने इसके बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

Advertisement
महिला ने सलाद में इंसान की उंगली मिलने का दावा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला ने सलाद में इंसान की उंगली मिलने का दावा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

एक महिला ने रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा किया है. उसका आरोप है कि उसने खाने के लिए सलाद ऑर्डर किया था. जिसमें इंसान की उंगली थी. उसे चबाने के बाद इस बात का पता चला. एलिसन कोजी नामक महिला का कहना है कि उसने सलाद अप्रैल में खाया था. वहीं उसने सोमवार को मुकदमा दायर किया है. मामला अमेरिका के कनेक्टिकट का है.

Advertisement

उसने कहा कि वो इसी साल 7 अप्रैल को रेस्टोरेंट में आई थी. उसे सलाद चबाते वक्त ऐसा महसूस हुआ कि वो इंसान की उंगली का एक हिस्सा खा रही है. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुकदमे में बताया गया है कि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने गलती से अपनी उंगली काट ली थी. वो एक दिन पहले सलाद के लिए सब्जियां तैयार कर रहा था.

मैनेजर बाद में अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल भी गया. लेकिन उसकी कटी हुई उंगली सब्जियों में ही रह गई.वही सलाद कई ग्राहकों को खाने के लिए दे दिया गया. इनमें कोजी भी शामिल थीं. जिनके सलाद में उंगली का एक हिस्सा निकला. कोजी का कहना है कि वह हैरान रह गईं, पैनिक अटैक आए.

उन्होंने कहा कि उन्हें सलाद खाने के बाद माइग्रेन, भूलने की दिक्कत, मतली, चक्कर आना और गर्दन और कंधे में दर्द जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां हो गईं.कोजी ने इसके लिए रेस्टोरेंट से मुआवजा देने को कहा. वेस्टचेस्टर काउंटी हेल्ड डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट पर 900 डॉलर का जुर्माना पहले ही लगा दिया है.

Advertisement

अभी तक इस मामले में रेस्टोरेंट की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब अपनी साफ सफाई को लेकर कोई सैलेड चेन इस तरह खबरों में आई हो. बल्कि इससे पहले 2014 में एक शख्स को अपने रोल के भीतर मरा हुआ चूहा मिला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement