कर्नाटक की एक महिला केरल में छुट्टियां मनाने आई थी. यहां वो उस वक्त परेशान हो गई, जब उसका iPhone खो गया. हालांकि, अच्छी खबर ये है कि उसे जल्द ही कुछ अच्छे लोगों की मदद मिल गई. जिन्होंने उसे उसका फोन ढूंढकर दिया. ये पूरी कहानी एक वीडियो में देखी जा सकती है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है.
एक रिजॉर्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज @antiliyachaletets द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप करीब 7 घंटे तक चले ऑपरेशन को देख सकते हैं. कैप्शन में बताया गया है कि कैसे तेज लहरों और हवाओं ने ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया था. बावजूद इसके टीम ने खोए हुए फोन को ढूंढ निकाला. उन्हें खतरनाक चट्टानों को पार करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने लगातार समुद्री लहरों का सामना भी किया.
वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ये वीडियो कल हुए हादसे का है. हमारे यहां ठहरी कर्नाटक की महिला का 1,50,000 का iPhone समुद्री तट पर बड़ी चट्टानों के बीच गिर गया था. कोशिशों के बावजूद कुछ भी नहीं मिला. हवाओं और बारिश के साथ तेज लहरों ने स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. हालांकि, केरल फायर एंड रेस्क्यू के साथ एंटीलिया शैलेट टीम को मोबाइल फोन बरामद करने में 7 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. एंटीलिया शैलेट इसमें मदद के लिए सुहैल और केरल फायर एंड रेस्क्यू टीम को धन्यवाद देना चाहता है.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं कि रेस्क्यू टीम का इस्तेमाल गंभीरता से मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'एक डिवाइस के लिए पूरे विभाग के संसाधनों को बर्बाद करना, जो कुल वर्षों में बेकार हो जाएगा. फायर फोर्स इन फोन कॉल्स का जवाब ही क्यों देती है?'
aajtak.in