कैंसर से अपनी जान गंवाने वाली महिला ने दुनिया को एक आखिरी मैसेज दिया है. उसने लिंक्डइन पर अपनी आखिरी पोस्ट की. जिसे पढ़ते ही लोग इमोशनल हो गए. इसमें उसने बीमारी से परेशान होने के बजाय जिंदगी का जश्न मनाने की बात कही. ब्रिटेन की डेनिएला टी. के परिवार ने उनके कहे आखिरी शब्द लोगों के साथ साझा किए हैं. उनकी कैंसर से मौत हो गई. उन्होंने बीमारी से डरने के बजाय सकारात्मकता के साथ इसका सामना करने की ठानी थी. उन्होंने जीवन को खुलकर जीने पर ध्यान दिया, न कि मौत को लेकर चिंता करने पर.
उनके पोस्ट में लिखा है, 'सबसे पहले मैं ये कहना चाहती हूं कि सभी कैंसर लाइफस्टाइल के कारण नहीं होते हैं. कई मामलों में ये अनुवांशिक होता है या दुर्भाग्य से बस हो जाता है. जिंदगी से मुझे प्यार है. मैंने जो कुछ भी हासिल किया, वो वही था जो मैं चाहती थी. मुझे अपनी नौकरी, अपना मंगेतर, अपना परिवार, अपने दोस्त, अपना कुत्ता और वो घर जो हम खरीदने जा रहे थे और वह भविष्य जो हम अपने लिए बना रहे थे, सब बहुत पसंद है. मेरे बेबी लियो को निश्चित रूप से मेरे जीवन के सबसे बुरे दिनों को रोशन करने में मदद करने के लिए लाया गया था.'
महिला ने अपने मैसेज में आगे कहा, 'इसलिए मेरे जीवन को इतना जादुई बनाने के लिए आप सभी को धन्यवाद. याद रखें कि मैंने छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने के बारे में क्या कहा है.' मैसेज में सबसे इमोशनल चीज विनी द पूह का एक क्योट है, जिसमें उनके भविष्य को लेकर आशा और परिवार के साथ साझा किए गए गहरे संबंधों का सार है.
उन्होंने मैसेज में कहा, 'अगर कभी कोई ऐसा कल हो जब हम साथ न हों, तो कुछ ऐसी बात है जिसे आपको हमेशा याद रखना चाहिए. आप इस बात पर जितना विश्वास करते हैं, आप उससे अधिक साहसी हैं, आप जितना दिखते हैं, उससे कहीं अधिक मजबूत हैं और आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक स्मार्ट हैं. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि भले ही हम अलग हो जाएं... मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी!' डेनिएला के इन आखिरी शब्दों को पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. वो उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
aajtak.in