हफ्ते में 6 घंटे की नौकरी, साल की 50 लाख इनकम, बिना डिग्री जमकर कमाती है ये औरत

एक महिला ने ऐसी जुगत भिड़ाई है कि वो बिना डिग्री के ही लाखों कमा रही है. वह पूरी तरह एक इज्जतदार काम करते साल के 50 लाख कमा रही है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि वह सप्ताह में केवल 6 घंटे ही काम करती है.

Advertisement
फोटो- @RomaNorris फोटो- @RomaNorris

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसे एक ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें कम से कम काम और ज्यादा से ज्यादा सैलरी हो. लोग एक अच्छी नौकरी पाने के लिए लाखों रुपये लगाकर डिग्री कोर्स करते हैं. उसके बाद भी इंटर्नशिप और फिर कहीं जाकर साधारण नौकरी मिलती है. फिर भी पैसा कमाने के लिए अच्छा खासा समय और डेडिकेशन बहुत जरूरी होता है.   अकेले तो ये संभव होता है लेकिन घर परिवार के साथ सारा समय काम को देना मुश्किल होता है, खासकर महिलाओं के लिए ये और भी कठिन हो जाता है. लेकिन एक महिला ने ऐसी जुगत भिड़ाई है कि वो बिना डिग्री के ही लाखों कमा रही है.

Advertisement

हफ्ते में 6 घंटे काम, साल के 50 लाख

40 साल की यूके की एक मां Roma Norriss ने पैसे कमाने का आनोखा तरीका निकाला है. वे न तो अपनी कोई फोटो बेचती हैं, न सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, न ही कोई गलत काम करती हैं. इसके बाद भी वह सप्ताह में केवल 6 घंटे काम करके साल में 50 लाख रुपये आराम से कमा लेती हैं. ऐसे में वह अपने परिवार को भी आराम से पूरा समय दे पाती हैं.

बिना डिग्री कम काम में इज्जत से कमाती है लाखों  

दरअसल, रोमा 17 सालों से एक पेरेंटिंग कंसल्टेंट हैं. वह नए पेरेंट्स को ऐसी कोचिंग देती हैं कि एक घंटें में उनकी £290 (29000 रुपये) तक की कमाई हो जाती है. बतौर पैरेंटिंग कंसल्टेंट वो नए पैरेंट्स को बच्चे को सुलाने, पॉटी ट्रेनिंग देने, और पोषक खाना खिलाने से लेकर उनसे अच्छी तरह कम्युनिकेट करना भी सिखाती हैं. इसके अलावा वह ब्रेस्ट फीडिंग के लिए भी मांओं को ट्रेन करती हैं. नए माता पिता अक्सर उनके पास ढेर सारी परेशानियां लेकर आते हैं. लोग उनसे ऑनलाइन कंसल्टेशन भी लेते हैं.

Advertisement

दो बार यूनिवर्सिटी ड्ऱॉपआउट

रोमा एक तरह से दो बार यूनिवर्सिटी ड्ऱॉपआउट हैं. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में 2 डिग्रियां करनी चाहीं लेकिन किसी कारण वह पूरी नहीं कर पाईं. अब पैसे कमाने के लिए कोई डिग्री भी नहीं थी, इसके बावजूद रोमा ने जो रास्ता निकाला उससे लोग हैरान हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement