ये तो टॉर्चर है! महिला ने Parle-G और लिटिल हार्ट्स से बनाया हलवा- VIDEO वायरल

parle g halwa: महिला हलवा केवल पारले-जी और लिटिल हार्ट्स से ही नहीं बनाती बल्कि उसमें केसर बादाम वाला दूध भी डाल देती है. इसे देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
महिला ने पारले-जी और लिटिल हार्ट्स से हलवा बनाया है (तस्वीर- @desimojito/X) महिला ने पारले-जी और लिटिल हार्ट्स से हलवा बनाया है (तस्वीर- @desimojito/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को अनोखे तरीके से हलवा बनाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा हलवा शायद ही इस दुनिया में किसी ने कभी खाया हो. उसने जिन चीजों से हलवा बनाया, उसे देखकर लोगों के मुंह से केवल एक ही शब्द निकल रहा है और वह है 'टॉर्चर.' महिला हलवा केवल पारले-जी और लिटिल हार्ट्स से ही नहीं बनाती बल्कि उसमें केसर बादाम वाला दूध भी डाल देती है. इसे देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैफॉर्म एक्स पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक महिला को हलवा बनाते देखा जा सकता है. वो सबसे पहले कढ़ाई में लिटिल हार्ट्स डालती है. इसके बाद पारले-जी डालती है. फिर केसर बादाम दूध डालती है. इसे थोड़ी देर पकाने के बाद महिला उसमें चीनी और ढेर सारा देसी घी डालती है. आखिर में वो इस हलवे में ड्राय फ्रूट्स डालती है. इस वीडियो को अभी तक 6.32 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे केवल हार्ट अटैक और डायबिटीज दिख रही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसको अभी भी नहीं समझ आया कि फादर जी क्यों नही रहे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब माता-पिता भारतीय खाना बनाना नहीं सिखाते, तो ऐसा ही होता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये केवल टॉर्चर नहीं है. बल्कि आप नहीं जानते कि इन पैकेज्ड बिस्कुटों में कौन से केमिकल हैं और जब आप इन्हें स्टोव पर गर्म करते हैं तो क्या होता है. यहां तक ​​कि वे इसे गर्म करने की भी मनाही करते हैं. ये हो सकता है यह कैंसर का कारण बने और आपको पता भी नहीं चलेगा.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement