VIDEO: महिला ने चॉकलेट और बिस्किट से बनाई अजीबोगरीब डिश, लोग बोले- उलटी करने का...

chocolate sushi: वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जिम जैम बिस्किट लेती है और उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेती है. इसके बाद इसमें दूध डालती है. वो इसे आटे की तरह गूंथ लेती है.

Advertisement
इस डिश को महिला ने चॉकलेट सुशी नाम दिया है (तस्वीर- my_kitchen_diary420/Instagram) इस डिश को महिला ने चॉकलेट सुशी नाम दिया है (तस्वीर- my_kitchen_diary420/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो सामने आते हैं, जिनमें लोग खाने को लेकर एक्सपेरिमेंट करते दिख जाते हैं. कहीं मक्खन डालकर चाय बनाई जा रही है, तो कहीं पानी के बजाय कोल्ड ड्रिंक से मैगी बन रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी देते हैं. अब एक महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो चॉकलेट और बिस्किट का इस्तेमाल कर अजीब सी डिश बनाती है. वो इसे चॉकलेट सुशी नाम देती है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जिम जैम बिस्किट लेती है और उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेती है. इसके बाद इसमें दूध डालती है. वो इसे आटे की तरह गूंथ लेती है. फिर ढेर सारी चॉकलेट को हाथों से मसलकर उसका चूरा बनाती है. बिस्किट को गूंथकर महिला रोटी की तरह बेलती है और उस पर ये सारी चॉकलेट डालने के बाद उस पर चॉकलेट सिरप डालती है. फिर इसका रोल बनाकर चाकू से काट लेती है. इसके ऊपर फिर से चॉकलेट सिरप डालती है. महिला ने इस डिश को चॉकलेट सुशी नाम दिया है.

लोग इस वायरल वीडियो पर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डायबिटीज देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस डिश से बेहतर को जहर वाली खीर है. ऐसा करना बंद करें. क्या हो अगर कोई इस वीडियो को देखकर वास्तव में अपने घर पर ये डिश बना ले?'

Advertisement

तीसरे यूजर का कहना है, 'एक दिन तो अच्छी रेसिपी बना लो, जो हम ट्राय कर सकें.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'सुनिए आंटी, हमारा उलटी करने का दिल कर रहा है.' इससे पहले इस महिला ने हलवा बनाने का वीडियो शेयर किया था. ये हलवा पार्ले-जी बिस्किट और लिटिल हार्ट्स से बनाया गया था. इसे लेकर भी लोगों ने ऐसे ही कमेंट किए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement