सूटकेस में था फल-सब्जी, इसलिए महिला को इस देश में नहीं मिली एन्ट्री

यात्री ने इस बात को स्वीकार किया कि वह जानबूझकर इस खाद्य सामाग्री को न्यूजीलैंड में लाई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

फलों और सब्जियों से भरा सूटकेस अमेरिका में रहने वाली महिला के लिए परेशानी बन गया. इस सूटकेस के कारण उन्हें न्यूजीलैंड में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सिडनी से विमान से न्यूजीलैंड हवाईअड्डे पहुंची महिला ने जब अपना बैग स्क्रीनिंग के लिए रखा, तब इसकी जानकारी मिली. उसे जबरन अगले ही विमान से सिडनी भेजा गया.

Advertisement

सीमा निकासी प्रबंधक एंड्रयू स्पेलमैन ने एक बयान में कहा, 'यात्री ने इस बात को स्वीकार किया कि वह जानबूझकर इस खाद्य सामाग्री को न्यूजीलैंड में लाई थी.' महिला से जब इस बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वह अपने अन्य साथियों को देरी नहीं कराना चाहती थी और इसलिए, वह आश्वस्त नहीं थी कि वह अपने बैग में क्या-क्या रख सकती है.

स्पेलमैन ने कहा, 'इस सूटकेस में संतरे, सेब, शकरकंदी, रुचिरा और गाजर थे. ऐसे मामलों के लिए केवल चेतावनी ही काफी नहीं है, बल्कि ऐसे मामलों को सख्ती से लिया जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement