चिड़िया ने फोड़ी थी मेरी आंख..., इंफ्लूएंसर के वीडियो पर महिला ने सुनाई डरावनी दास्तान

एक सोशल इंफ्लूएंसर साराह जेड ने जब लाइव वीडियो के बीच गलती से अपनी आंखों पर मैगपी के हमले को रिकॉर्ड कर लिया. तो उसने घटना का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए क्रिस्टी ने जो बताया वह तेजी से वायरल  हो गया.

Advertisement
फोटो- jadesarah99/keepingwithkirsty/TikTok फोटो- jadesarah99/keepingwithkirsty/TikTok

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

किसी चिड़िया ने किसी की आंख फोड़ दी, ये बात बिल्कुल भी आम नहीं है लेकिन ये भी सच है कि कुछ पक्षी वाकई खतरनाक होते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिस्टी ने सोशल मीडिया पर खुद के ऊपर मैगपी चिड़िया के हमले से जुड़ी दर्दनाक दास्तां शेयर की तो लोग हैरान रह गए. 

दरअसल, सबसे पहले एक सोशल इंफ्लूएंसर साराह जेड ने जब लाइव वीडियो के बीच गलती से अपनी आंखों पर मैगपी के हमले को रिकॉर्ड कर लिया. तो उसने घटना का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए क्रिस्टी ने जो बताया वह तेजी से वायरल  हो गया. साराह के वीडियो में दिखता है कि काले और सफेद रंग की मैगपी उसकी ओर आती है और उसकी आंख की पुतली को निकालने की खतरनाक कोशिश करती है. हालांकि साराह इससे बच गई लेकिन उन्होंने बताया कि वह घटना से सदमें में हैं. इसके बाद साराह के वीडियो के कमेंट सेक्शन में क्रिस्टी ने जो बताया वह और भी डराने वाला था. 

Advertisement

क्रिस्टी ने कहा कि 'एक मैगपी ने मेरी आंख फोड़ दी थी. वास्तव में मेरी दाहिनी आंख इस चिड़िया ने ही फोड़ी है. मैं जानती हूं कि कोई इसपर विश्वास नहीं करेगा लेकिन ये हुआ था. यह 26 साल पहले की बात है जब मैं पांच साल की थी और उस हादसे के बाद से मैं दाहिनी आंख से पूरी तरह से अंधी हो गई.

क्रिस्टी ने कहा- इस समय मेरा चेहरा बिल्कुल आम दिख रहा होगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि मैं एक आंख से देख पा रही हूं. उस शाम मैं घर के बैकयार्ड में फूल चुन रही थी. मेरी बहन ने एक मैगपी को आते देखा और चिल्लाई ध्यान से  लेकिन जैसे ही मैं पीछे मुड़ी उसने मेरी आंख फोड़ दी. ये दर्दनाक था लेकिन अब मुझे इसी के साथ जीना है.

Advertisement

क्रिस्टी के पोस्ट पर लोगों में ऑस्ट्रेलिया में मैगपी के हमलों पर चिंता जाहिर की और कहा कि इसके लिए कुछ तो किया जाना चाहिए ये बेहद खतरनाक है.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement