चिड़िया के लिए लड़की की बेपनाह मोहब्बत! अपने बालों में बना दिया घोंसला

एक लड़की और चिड़िया के बीच बहुत ही गहरी दोस्ती हो गई. चिड़िया लड़की के बालों को घोंसला समझकर उसमें सोने लगी. 3 महीने के बाद दोनों अलग हो गए. लेकिन लड़की अब भी चिड़िया को याद कर इमोशनल हो जाती है.

Advertisement
हन्ना और चिड़िया के बीच हुई अनोखी दोस्ती ( Credit - WriterHannahBT/Twitter ) हन्ना और चिड़िया के बीच हुई अनोखी दोस्ती ( Credit - WriterHannahBT/Twitter )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • चिड़िया और एक लड़की के बीच दोस्ती
  • 3 महीने तक बना रहा दोनों का साथ

एक चिड़िया और एक लड़की के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद लड़की ने 3 महीने तक उस पक्षी को अपने बालों में पनाह दी. बालों को घोंसला समझकर वो चिड़िया भी उसमें रह रही थी.

साल 2013 की बात है, हन्ना को लंदन से घाना जाना पड़ा. क्योंकि उसके पति रॉबिन ने घाना की राजधानी अक्रा में नई नौकरी शुरू की थी. इससे पहले हन्ना लंदन में फोटोग्राफर और कॉपीराइटर का काम करती थी. लेकिन उसके पास वर्क वीजा नहीं था. इसकी वजह से वह घाना में काम नहीं कर पा रही थी.

Advertisement

लड़की ने द गार्डियन में लिखा- मैं अकेलेपन की शिकार हो गई थी, घर की याद आती थी और मेरे पास करने को कोई काम नहीं था. मेरे घर के आसपास बहुत कम ही लोग रहते थे. तो मैंने प्रकृति को अपना दोस्त बना लिया.

सितंबर 2018 में एक भयंकर तूफान आया. इसी दौरान हन्ना को एक चिड़िया (mannikin finch नाम की) मिली. वो लगभग एक महीने की थी. चिड़िया झुंड से भटक गई थी और जमीन पर पड़ी थी.

हन्ना ने चिड़िया को एक बॉक्स में रख दिया और उसके देखभाल के तरीकों को लेकर रिसर्च करने लगी. हन्ना ने अगले 84 दिन उस चिड़िया के साथ बिताया.

हन्ना ने बताया कि चिड़िया हमेशा उसके आसपास ही रहती थी. वो उसके शरीर पर ही खेलती रहती और उसके बालों में आराम किया करती थी.

3 महीने तक दोनों का साथ बना रहा. इसके बाद क्रिसमस के दौरान हन्ना को वापस लंदन आना था. तो उसने फैसला किया कि उस पक्षी को अपने झुंड में छोड़ देना सबसे बेहतर होगा. उस पक्षी से हन्ना इतना जुड़ चुकी थी कि वो जब कभी उसे याद करती हैं तो रोने लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement