REELS देखने की लत 'सड़ा' रही है आपका दिमाग? क्यों हो रही है 'ब्रेन रॉट' की चर्चा

हमारे आसपास कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम रील्स या शॉर्ट वीडियो देखते हुए घंटों बर्बाद कर देते हैं और उन्हें इसका एहसास भी नहीं होता. ज्यादातर रील्स में ऐसा कंटेंट होता है जिसका कोई खास मतलब नहीं होता. वक्त को पूरी तरह से बर्बाद करने का बेहतरीन ऑप्शन होता है. ऐसे आपने कभी सोचा रील्स शॉर्ट वीडियो को लगातार देखने की ऐसी आदत को क्या कहा जाता है? इसके लिए क्या शब्द है.

Advertisement
रील्स में घंटों वक्त बर्बाद? जानें क्या है इस आदत का नाम( सांकेतिक तस्वीर-AI) रील्स में घंटों वक्त बर्बाद? जानें क्या है इस आदत का नाम( सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

हमारे आसपास कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम रील्स या शॉर्ट वीडियो देखते हुए घंटों बर्बाद कर देते हैं और उन्हें इसका एहसास भी नहीं होता. ज्यादातर रील्स में ऐसा कंटेंट होता है जिसका कोई खास मतलब नहीं होता. वक्त को पूरी तरह से बर्बाद करने का बेहतरीन ऑप्शन होता है. ऐसे आपने कभी सोचा रील्स शॉर्ट वीडियो को लगातार देखने की ऐसी आदत को क्या कहा जाता है? इसके लिए क्या शब्द है.

Advertisement

बता दें,ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इस आदत को बयां करने वाले शब्द को 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. इसे ब्रेन रॉट कहा जाता है. यह शब्द सोशल मीडिया पर बेकार कंटेंट देखने के कारण दिमाग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है. 2023 से 2024 के बीच इस शब्द के इस्तेमाल में 230% की वृद्धि हुई है.

ब्रेन रॉट क्यों हुआ लोकप्रिय

ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेस के अध्यक्ष कैस्पर ग्राथवोहल के अनुसार, यह शब्द वर्चुअल लाइफ के खतरों को जाहिर करता है. नई तकनीक और मानवता के बीच संवाद का प्रतीक है. इसे वर्ड ऑफ द ईयर के तौर में स्वीकार करना मौजूदा समय की सही तस्वीर पेश करता है.

कहां से आया 'ब्रेन रॉट' शब्द

ब्रेन रॉट का इस्तेमाल इंटरनेट के आने से पहले, 1854 में हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में किया था. उन्होंने समाज की उस प्रवृत्ति पर सवाल उठाया था, जो जटिल विचारों को कम अहमियत देती है. उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड आलू सड़ने से बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ब्रेन रॉट को ठीक करने की कोशिश क्यों नहीं हो रही है?'

Advertisement

जेन जी और जेन अल्फा में लोकप्रिय

यह शब्द सबसे पहले सोशल मीडिया पर जेन जी (1997-2012 में जन्मे) और जेन अल्फा (2013 के बाद जन्मे) के बीच प्रचलित हुआ. जेन जी इंटरनेट के साथ बड़े हुए, जबकि जेन अल्फा पूरी तरह डिजिटल माहौल में विकसित हो रहे हैं. इन पीढ़ियों के बीच सोशल मीडिया और डिजिटल आदतों का गहरा प्रभाव देखने को मिलता है.

बता दें, ब्रेन रॉट के अलावा पांच अन्य शब्द भी शॉर्टलिस्ट किए गए थे-डिम्योर, डायनेमिक प्राइसिंग, लोर, रोमांटैसी, और स्लोप

डिम्योर: ऐसा व्यक्ति जो शांत, सादगीपूर्ण और संयमित व्यवहार करता है.
डायनेमिक प्राइसिंग: बाजार में मांग बढ़ने पर किसी वस्तु या सेवा की कीमत का बढ़ना.
लोर: किसी व्यक्ति या विषय से जुड़ी जानकारी, तथ्य, और कहानियों का संग्रह, जो उसकी बेहतर समझ के लिए इस्तेमाल हो.
रोमांटैसी: रोमांस और फैंटसी को मिलाकर बनी कहानियां, जिनमें जादू, अलौकिक घटनाएं और रोमांच के साथ प्रेम कहानी होती है.
स्लोप: इंटरनेट पर बिना सोचे-समझे शेयर की गई सामग्री, जो आमतौर पर AI के जरिए बनाई गई और बेकार या अप्रमाणित होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement