पर्पल अंडरवियर, तिल पर लंबा बाल... Good Luck के लिए ये 6 तरीके अपनाते हैं चाइनीज लोग

What to do for Good Luck: चीन में गुड लक के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं. इनमें से कुछ दुनिया के बाकी हिस्सों में अजीब भी माने जाते हैं. लेकिन ये किसी न किसी परंपरा और मुहावरे से जुडे़ हुए हैं.

Advertisement
चीन में गुड लक के लिए अपनाए जाते हैं कई तरीके (तस्वीर- Pexels) चीन में गुड लक के लिए अपनाए जाते हैं कई तरीके (तस्वीर- Pexels)

Shilpa

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

चीन में गुड लक के लिए हमेशा से ही अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं. इसका यहां एक लंबा इतिहास रहा है. जो रंगों और प्रतीकों से जुड़ा है. लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. चाहे बात शिक्षा की हो, धन की हो या फिर प्रेम की... लोग इनमें कामयाबी हासिल करने के लिए कई ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चीन के लोग अपनाते हैं. 

Advertisement

स्लिट ड्रेस 

चीन के नेशनल कॉलेज एंट्रेस एग्जाम को काफी बड़ा माना जाता है, इसे gaokao कहते हैं. ये चीन के छात्रों की जिंदगी में काफी अहमियत रखता है. बच्चे इस परीक्षा को पास कर लें, इसके लिए उनकी मां एक टोटका करती हैं. वो नीचे से कट, लंबी qipao ड्रेस पहनकर एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी होती हैं. स्लिट qipao दो चीनी कैरेक्टर को दर्शाता है, जिसमें kai का मतलब स्लिट, और qi को qipao से लिया गया है. ये पारंपरिक चीनी मुहावरे qi kai de sheng को रिप्रेजेंट करता है, जिसका मतलब है, पहली लड़ाई में जीत हासिल करना. कई बार बच्चों के पिता भी इसमें हिस्सा लेते हैं.

स्लिट ड्रेस को माना जाता है शुभ (तस्वीर- @CabinRehabs, @Yulan65064915/X)

जून महीने की ही बात है, जब दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत में एक पिता ने काली और सफेद रंग की स्लिट qipao ड्रेस पहनी थी. उन्होंने हाथों में एक बैनर पकड़ा हुआ था. जिस पर qi kai de sheng लिखा था. वो ऐसा करके सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. 

Advertisement

पर्पल कलर

गुड लक के लिए उत्तरी चीन में स्टूडेंट्स को पर्पल कलर की अंडरवियर पहनने को कहा जाता है. पूर्वोत्तर चीन की स्थानीय बोली में पर्पल कलर को मंदारिन में zi और कूल्हे को ding कहते हैं. यहां का एक वाक्य है, zi ding xing. इसका मतलब 'निश्चित रूप से जीत' हासिल करना होता है. इसलिए zi और ding को एक साथ जोड़ने के लिए पर्पल कलर के अंडरवियर को अहमियत दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि परीक्षा के वक्त इससे अधिक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

सावधानी वाला नोट

यहां मुहावरा 'प्यार न होना ठीक है, लेकिन पैसा न होना ठीक नहीं है' चीन के युवाओं के बीच काफी अहम माना जाता है. वो अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. जैसे अपने फोन केस में 100 युआन का बैंक नोट रखना. इसे फोन और केस के बीच रखा जाता है. नोट को ट्रायंगल शेप में मोड़ा जाता है. ताकि तीनों तरफ से पैसा आए.

ऑनलाइन वीडियो में भी नोट को सही तरीके से मोड़ने के तरीके के बारे में बताया जाता है. नंबर 100 का आगे का हिस्सा फोन के अंदर की तरफ होना चाहिए और आठ से समाप्त होने वाले सीरियल नंबर वाले बैंक नोट को ज्यादा सही माना जाता है. यह संख्या पारंपरिक चीनी संस्कृति में धन का प्रतीक कही जाती है.

Advertisement

तिल पर बाल 

कोई भी इंसान तिल पर बाल को आकर्षित और सुंदर नहीं मानता. लेकिन चीन और हांगकांग में ऐसी अवधावरणा है कि तिल पर उगे लंबे बाल लक, सौभाग्य और बुद्धि का प्रतीक हैं.

तिल पर लंबा बाल अच्छा माना जाता है (तस्वीर- Pexels) 

2011 के लंदन समर ओलंपिक में चीनी 62केजी वेटलिफ्टर झांग जी अपने तिल पर उगे लंबे बाल को लेकर चर्चा में रहे थे. जबकि कई लोगों ने उन्हें स्किन कैंसर से बचने के लिए इसे निकालने की सलाह दी. जबकि कुछ लोगों ने माना कि झांग ने ऐसा गुड लक के लिए किया है. 
 
नाखून को बढ़ाना

सबसे छोटी उंगली के नाखून को काफी ज्यादा बढ़ाना भी गुड लक का प्रतीक माना जाता है. इसे मानने वालों का कहना है कि इससे इंसान के अधिक शारीरिक मेहनत और कम वेतन वाले काम करने की संभावना कम हो जाती है.

बेडरूम में ताजे गुलाब

प्यार और रोमांस की खोज करने वाले चीनी पुरुष और महिलाओं को अपने बेडरूम में बिना कांटे वाले ताजा गुलाबों को रखने की सलाह दी जाती है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि 49 दिनों तक बेडरूम में 9 गुलाब के फूल रखने से बदलाव आता है. जब ये सूख जाएं, तो इन्हें बदल देना चाहिए. जबकि कुछ लोग कहते हैं कि महिलाओं को कमरे के दक्षिणपश्चिम में कोने में फूल रखने होते हैं और पुरुषों को उत्तरपश्चिम में रखने होते हैं.

Advertisement
बेडरूम को लाल गुलाब से सजाया जाता है (तस्वीर- X)

महिलाओं और पुरुषों के लिए गुलाब के फूलों को अलग अलग दिशाओं में रखने की बात चीनी संस्कृति के 'Eight Trigrams' से आई है. जिसमें दक्षिणपश्चिम को महिलाओं का प्रतीक ग्रहणशील (प्राप्त करने में सक्षम) और उत्तरपश्चिम को पुरुषों के प्रतीक क्रिएटिव के तौर पर जाना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement