Vishal Mega Mart Guard Salary Memes: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन कोई ना कोई ट्रेंड चल पड़ता है. अब एक नया और दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है. मॉल में गार्ड की नौकरी को लेकर इंटरनेट पर मजेदार मीम्स और रील्स की बाढ़ आ गई है. अगर आप इंस्ट्राग्राम खोलेंगे तो सबसे पहले मीम विशाल मेगा मार्ट में नौकरी करने का होगा. दरअसल, इस मॉल में सुरक्षा गार्ड की सैलरी ढेड़ लाख रुपये महीना बताई जा रही है – एक ऐसी रकम जो आमतौर पर किसी निजी नौकरी में सालों की मेहनत के बाद मिलती है.
वायरल मीम्स में कुछ लोग कह रहे हैं कि बस ये नौकरी मिल जाए तो सब सेट हो जाएगा. तो वहीं, कुछ लोगों ये लिखकर पोस्ट किया है कि इतनी तैयारी के बाद भी विशाल मेगा मार्ट का इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाया. सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि इन मीम्स की वजह से मॉल का फ्री प्रमोशन हो रहा है. जिम करते हुए लोग यह लिख रहे हैं कि वे विशाल मेगा मार्ट गार्ड भर्ती के लिए बॉडी बना रहे हैं.
लोगों ने मस्ती-मजाक के जरिए गार्ड की नौकरी को भी “ड्रीम जॉब” कहना शुरू कर दिया है. अब स्थिति यह हो गई है कि लोग कहने लगे हैं कि मॉल में गार्ड की नौकरी भी सही सैलरी और स्टेटस वाला काम है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंटरनेट कितना रैंडम है, विशाल मेगा मार्ट को भी नहीं पता था कि उन्हें फ्री में प्रचार मिलेगा."
वहीं, एक अन्य यूजर ने इस ट्रेंड को पॉजीटिव लेते हुए कहा दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रेंड न तो किसी के काम को नीचा दिखाता है, न ही किसी वर्ग का मज़ाक उड़ाता है. इसके उलट, इसमें एक साधारण पेशे की असाधारण तारीफ की जा रही है, और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. अब बात करते हैं कि ये ट्रेंड शुरू कैसे हुआ. दरअसल, इंस्टाग्राम में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने विशाल मेगा मार्ट की रील बनाते हुए गार्ड से उनकी सैलरी पूछी थी और गार्ड ने बताया कि उनकी सैलरी एक लाख से ज्यादा है. रील के वायरल होने के बाद से ही मीम्स बनाए जा रहे हैं.
aajtak.in