अब कॉलेज में नाचते दिखे विदिशा वाले अंकल जी, सामने आया नया वीडियो

कमाल के प्रोफेसर हैं 'डांसर अंकल' संजीव श्रीवास्तव, कॉलेज के प्रोग्राम में गोविंदा के इस गाने पर डांस करते दिखे

Advertisement
'डांसर अंकल' संजीव श्रीवास्तव 'डांसर अंकल' संजीव श्रीवास्तव

प्रियंका शर्मा

  • ,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

विदिशा के डब्बू जी यानी संजीव श्रीवास्तव के डांस ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. उनके डांस की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है. अपने साले की शादी पर किए गए डांस से फेमस हुए डब्बू का एक और वीडियो सामने आया है. बता दें, ये वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि उनके कॉलेज का है, जहां वह प्रोफेसर हैं.

Advertisement

ये वीडियो साल 2018 के नए साल के सेलिब्रेशन का है. जिसमें उन्होंने गोविंदा, कैटरीना और सलमान के गाने 'सोनी दे नखरे सोने लग दे' पर जोरदार डांस किया है. ये कहना सही होगा संजीव जितने बेहतरीन डांस हैं उतने ही बढ़िया एक प्रोफेसर हैं.

जानें- कॉलेज में कैसे प्रोफेसर हैं 'डांसर अंकल' संजीव श्रीवास्तव

संजीव के साथ काम करने वाले उनके सहयोगी प्रोफेसर सुरेश गावंडे ने (आजतक डॉट इन) को बताया कि वह साल 2007 से भाभा यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वह Micro Processor और Micro Controller पढ़ाते हैं. उन्होंने एमटेक डिजिटल कम्यूनिकेशन में किया है.

(यहां देखें अंकल जी का कॉलेज वाला डांस)

कॉलेज का हर प्रोग्राम संजीव के डांस के बिना अधूरा

सुरेश ने बताया संजीव काफी अच्छा डांस करते हैं. इसलिए जब भी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी या एनुअल प्रोग्राम का आयोजन होता है तो उनका डांस जरूर देखने को मिलता है. उन्होंने आगे कहा कॉलेज का हर सेलिब्रेशन उनके डांस के बिना अधूरा होता है. पूरा स्टाफ और छात्र उनके डांस का दीवाना है.

Advertisement

अपनी फिल्म के गाने पर अंकल जी का वायरल डांस देख यह बोले गोविंदा

छात्र होते हैं मोटिवेट

सुरेश ने बताया संजीव जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही बेहतरीन एक प्रोफेसर भी हैं. हर छात्र के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी बैठती है. छात्र उनसे काफी खुश रहते हैं. सुरेश ने कहा कॉलेज के प्रोग्राम में जब भी संजीव डांस करते हैं तो पूरा माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है. इसका सीधा फायदा कॉलेज में मौजूद छात्रों को होता है. जब संजीव कॉलेज के किसी प्रोग्राम में नाचते हैं तो उन्हें देख हर छात्र का तनाव दूर हो जाता है. छात्र उनके डांस से मोटिवेट भी होते हैं. बता दें, अभी वह 6वें सेमेस्टर इलेक्ट्रॉनिक डिपॉर्टेमेंट के छात्रों को डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग पढ़ा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement