मां ने हाथ से छीना मोबाइल... गुस्से में छोटे बच्चे ने दे मारा बैट! वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा मोबाइल के लिए अपनी मां पर हमला करता दिख रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर बहस छेड़ रहा है कि मोबाइल बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

Advertisement
मोबाइल के लिए बच्चे ने मां पर किया हमला मोबाइल के लिए बच्चे ने मां पर किया हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चा मोबाइल के लिए अपनी मां पर बैट से हमला करता दिख रहा है. इस वीडियो से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है कि मोबाइल किस हद तक बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अब तक सैकड़ों लोग अपने हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.  

Advertisement

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा स्कूल यूनिफार्म में पलंग पर बैठकर  मोबाइल चला रहा है. वहीं पास में ही टीवी खुली हुई है, लेकिन बच्चा मोबाइल पर कोई गेम खेलने में बिजी है. यहां तक की उसने अपना स्कूल ड्रेस तक नहीं बदला है. तभी उसकी मां कमरे में आती है और उससे मोबाइल फोन छीन लेती है. 

मोबाइल फोन छीनकर मां अपने खाने की प्लेट लेकर नीचे बैठ जाती है और टीवी देखने लगती है. इसके बाद बच्चा कुछ देर तक उसी तरह पलंग पर बैठा रहता है और अपनी मां को देखने लगता है. इसके बाद वह उठकर बाहर जाता है और एक बल्ला लेकर अंदर आता है. खाना खा रही मां को वह पीछे से सिर पर बैट दे मारता है. 

Advertisement

मां तुरंत फर्श पर ही गिर जाती है और बच्चा मोबाइल लेकर फिर से गेम खेलने में जुट जाता है. अब इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को काफी पुराना बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट करके इसे रीयल लाइफ की घटना बताई है. कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसके पीछे लोगों ने कई तरह के कारण भी बताएं. 

क्या है सच्चाई?
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसके कैप्शन में डिसक्लेमर देते हुए लिखा गया है कि ये मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.  

इस कैप्शन को सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो असल में ‘आइडियाज फैक्ट्री’ नाम के एक फेसबुक पेज ने डिसक्लेमर के साथ शेयर किया था. फिलहाल, इस पेज ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. लेकिन, इस पेज पर अक्सर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किए जाते हैं. साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement