हैरतअंगेज! बॉर्डर चेकपॉइंट पर आसमान में उड़ती दिखी कार! कैमरे में रिकॉर्ड हुआ मंजर

Flying Car Viral Video: कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने उस वक्त का फुटेज पोस्ट किया है, जब कार तेज गति से चलते हुए हवा में उड़ती दिखती है. इसके बाद वो पास के फुटपाथ से टकराती है.

Advertisement
कार आसमान में उड़ती हुई दिखी (तस्वीर- CBP/Twitter) कार आसमान में उड़ती हुई दिखी (तस्वीर- CBP/Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

हवा में एक उड़ती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसकी गति काफी तेज थी. ये नजारा कार में धमाका होने से पहले का है. घटना अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के चेकपॉइंट पर हुई है. इसका वीडियो अधिकारियों ने जारी किया है. रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के कारण आज 22 नवंबर को अमेरिका और कनाडा की अन्य सीमाएं बंद कर दी गईं. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह घटना आतंकवाद से संबंधित हो सकती है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

हादसे के कारण कार में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने उस वक्त का फुटेज पोस्ट किया है, जब कार तेज गति से चलती दिखती है. इसके बाद वो पास के फुटपाथ से टकराती है. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'रेनबो ब्रिज पर एक वाहन में विस्फोट हो गया. जिसके बाद सीबीपी एफबीआई फेडरल, स्टेट और लोकल पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. इस ब्रिज को बंद कर दिया गया है. अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, सीबीपी ने 3 अन्य बफेलो क्रॉसिंग पर इनबाउंड/आउटबाउंड ट्रैफिक को अस्थायी रूप से निलंबित किया है.'

कार तेज गति से अमेरिका की तरफ से अमेरिका-कनाडा ब्रिज आ रही थी. इसी बीच उसकी टक्कर हो गई और उसमें टेकपॉइंट पर धमाका हुआ. अभी जांच की जा रही है. अभी ये भी साफ नहीं है कि क्या ड्राइवर ने ये सब जानबूझकर किया है. घटना का आतंकवाद से जुड़ा होने का कोई सबूत नहीं मिला है. लेकिन इसकी वजह से दोनों देशों में चिंता बढ़ गई है. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन 'घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं' और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अधिकारी 'इसे गंभीरता से ले रहे हैं. नियाग्रा फॉल्स में यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही गंभीर बात है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement