जब मुरुगन प्रतिमा की खुली आंख और गिरने लगा पानी... हैरान हुए लोग! वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मुरुगन प्रतिमा की बाईं आंख खुलती और बंद होती दिख रही है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग बिल्कुल ही हैरान हो गए हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुरुगन प्रतिमा आंख खोलती बंद होती दिख रही है. (Photo :ITG) सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुरुगन प्रतिमा आंख खोलती बंद होती दिख रही है. (Photo :ITG)

प्रमोद माधव

  • तिरुवयारपडी,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं कि जिसपर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला तिरुवल्लूर -पोन्नेरी के एक मंदिर से आया है. जहां भगवान मुरुगन की प्रतिमा की बाईं आंख खुलती और बंद होती दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. 

Advertisement

आनंद विनयगर मंदिर तिरुवयारपडी में स्थित है, जहां 8 दिसंबर को कुडामुझकु उत्सव मनाया गया था. इस दौरान भक्तों ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर मंदिर में भगवान मुरुगन की प्रतिमा की बाईं आंख खुलती और बंद होती दिख रही है. मंदिर पहुंचे भक्तों ने दावा किया कि जब प्रतिमा की बाईं आंख बंद हुई, तो उसकी दाहिनी आंख खुल गई और उसमें से पानी बहने लगा.

आंखों से आने लगा पानी 

शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरुगन की मूर्ति के आंखों से पानी बह रहा है, जिसे देखकर वहां पर मौजूद भक्त बहुत हैरान हैं.  

लोगों ने लगाए नारे 

इस वीडियो के वायरल होने की सबसे  बड़ी वजह है लोगों की धार्मिक आस्था और जिज्ञासा. हालांकि, वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मूर्ति की आंख खुलती और बंद होती नजर आ रही है. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोग ये दृश्य देखते ही भावुक होकर जयकारे लगाने लगे और इसे चमत्कार मान रहे हैं. इसके पहले भी मुरुगन की प्रतिमा की आंखें खुलनी वाली बात सामने आई थी. 

Advertisement

इसके पहले भी हो चुका है ऐसा 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी धार्मिक प्रतिमा से जुड़ा ऐसा दावा किया जा रहा है. इसके पहले भी देश के कई अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और खूब चर्चा में रही हैं. इसके अलावा कभी गणेश प्रमिता के दूध पीने का दावा, तो कभी किसी प्रमिता के हिलने-डुलने की वीडियो वायरल होती है. 

भगवान मुरुगन को यहां पर पूजा जाता है

भगवान मुरुगन को कार्तिकेय,स्कंद और सुब्रह्यण्य भी कहते हैं. दक्षिण भारत में विशेष रूप से तमिलनाडु में पूजा जाता है. उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती का पुत्र माना जाता है. भगवान मुरुगन को साहस, ज्ञान और युवा उर्जा का प्रतीक माना जाता है.  

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement