बिस्तर पर चार शेरों संग दिखी महिला... Video देख सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन

ब्रिटिश कंजरवेशनिस्ट फ्रीया ऐस्पिनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फ्रीया चार बचाए गए शेर के बच्चों के साथ बिस्तर में सोती हुई नजर आ रही हैं.वीडियो में, फ्रीया के चारों ओर शेर के शावक दिखाई देते हैं, जो पालतू जानवरों की तरह उनके पास झुके हुए हैं. कुछ शावक फ्रीया के गालों को चाटते हुए और कुछ उनकी गर्दन को किस करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement
शेर के बच्चों के साथ सोती दिखीं महिला((Photos: Freya Aspinall/Instagram) शेर के बच्चों के साथ सोती दिखीं महिला((Photos: Freya Aspinall/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

ब्रिटिश कंजरवेशनिस्ट फ्रीया ऐस्पिनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फ्रीया चार बचाए गए शेर के बच्चों के साथ बिस्तर में सोती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में, फ्रीया के चारों ओर शेर के शावक दिखाई देते हैं, जो पालतू जानवरों की तरह उनके पास झुके हुए हैं. कुछ शावक फ्रीया के गालों को चाटते हुए और कुछ उनकी गर्दन को किस करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

फ्रीया ऐस्पिनल ने वीडियो के कैप्शन में इन शेर के बच्चों की पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि इन शावकों को एक ब्रीडर के कैद से रेस्क्यू किया गया था, जो उन्हें मुनाफे के लिए इस्तेमाल कर रहा था. बचाव से कुछ ही समय पहले इन शावकों को मारने की तैयारी की जा रही थी. ऐसे में ऐस्पिनल और उनकी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन मासूम जानवरों की जान बचाई.

देखें वीडियो

फ्रीया ने बताया कि इन शेर के बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने उन्हें मां की तरह पालना शुरू किया है. उनका लक्ष्य है कि इन शेर के बच्चों को अफ्रीका भेजा जाए, जहां उनका प्राकृतिक आवास है, जैसा उन्होंने पहले भी अन्य शेरों के साथ किया है.

फ्रीया अक्सर जंगली जानवरों के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 
देखें उनकी पोस्ट

Advertisement

 

 

 

 जंगली जानवरों को इंसानों के बिस्तर पर नहीं...
वीडियो के वायरल होते ही फ्रीया ऐस्पिनल विवादों में घिर गईं. कई लोगों ने जंगली जानवरों के साथ इस तरह के नजदीकी संपर्क पर सवाल उठाए. कुछ यूजर्स का मानना था कि जंगली जानवरों को इंसानों के बिस्तर पर नहीं, बल्कि जंगल में होना चाहिए. एक यूजर ने कहा-जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में होना चाहिए, न कि इंसान के साथ सोना चाहिए.

हालांकि, वीडियो ने कई लोगों को भावुक भी किया. एक यूजर ने कहा-मैंने कभी किसी से इतनी जलन महसूस नहीं की. दूसरे ने लिखा-आप सच में इन सुंदर प्राणियों के लिए फरिश्ते जैसी हैं. कुछ ने फ्रीया की बहादुरी की तारीफ की, तो कुछ ने उनके काम को प्रेरणादायक बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement