'मेरे साथ धोखा हुआ...', K-Drama जैसा प्यार पाने कोरिया गई थी महिला, लेकिन सच देख उड़ गए होश!

कोरियन ड्रामों का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. इन ड्रामों की कहानियां, रोमांस, इमोशनल ट्विस्ट और सबसे जरूरी खूबसूरत चेहरे. इसी वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. K-Drama की दुनिया ने लाखों लोगों को साउथ कोरिया से जोड़ दिया है. लोग उम्मीद करने लगे हैं कि वहां की गलियों में भी वैसा ही जादू देखने को मिलेगा.

Advertisement
K-Drama जैसा प्यार पाने कोरिया गई थी महिला (सांकेतिक तस्वीर-AI) K-Drama जैसा प्यार पाने कोरिया गई थी महिला (सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

कोरियन ड्रामों का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. इन ड्रामों की कहानियां, रोमांस, इमोशनल ट्विस्ट और सबसे जरूरी खूबसूरत चेहरे. इसी वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. K-Drama की दुनिया ने लाखों लोगों को साउथ कोरिया से जोड़ दिया है. लोग उम्मीद करने लगे हैं कि वहां की गलियों में भी वैसा ही जादू देखने को मिलेगा, जैसे उनके पसंदीदा ड्रामों में होता है. लेकिन जब हकीकत का सामना होता है, तो वह कल्पना से कितना अलग निकलता है, इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है.

Advertisement

सपनों का रोमांस, सियोल की सड़कों पर टूटा भ्रम!

ये वाकया अमेरिका की एक महिला के साथ हुआ. K-Drama स्टाइल बॉयफ्रेंड पाने के सपने लेकर वह साउथ कोरिया पहुंची, लेकिन जो उसने वहां देखा, उसने उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया!

उसने अपनी इस यात्रा के अनुभव को एक वीडियो में शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में वह बेहद खुश नजर आती है. फ्लाइट में बैठकर कहती है-सियोल जा रही हूं, एक हैंडसम कोरियन लड़के से प्यार करने! लेकिन जैसे ही वह कोरिया की सड़कों पर पहुंचती है, उसका उत्साह चुटकियों में गायब हो जाता है.

देखें वीडियो

'हमें धोखा दिया गया'

वीडियो के अगले सीन में महिला सियोल की गलियों में घूमती दिखती है और वहां मौजूद कोरियन लड़कों के चेहरों को जूम इन करके दिखाती है. बैकग्राउंड में 'Titanic' फिल्म का ट्रैजिक म्यूजिक बजता है.

Advertisement

वह कैमरा घुमाकर एक रैंडम आदमी को दिखाती है, जो उसकी हरकत से चौंक जाता है. और फिर आखिरी सीन में, निराशा से भरी महिला कहती है-मुझे धोखा दिया गया. यह बहुत डिस्टर्बिंग है, मैं यहां से तुरंत जाना चाहती हूं!

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा!
महिला के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने इसे हंसकर टाल दिया, तो कुछ ने उसकी सोच को लेकर कड़ी आलोचना की. किसी ने इस वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा-फिल्टर हटाओ और असली दुनिया देखो, हर चेहरा किसी K-Drama स्टार जैसा नहीं होता! एक और कमेंट आया-दूसरी संस्कृतियों का सम्मान करना सीखो, हर कोई तुम्हारी फैंटेसी पूरा करने के लिए नहीं बना! 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement