रेस्टोरेंट के खाने में कपल को मिली ये नायाब चीज, बनवा ली सगाई की अंगूठी

एक कपल को रेस्टोरेंट में सी फूड खाते हुए ऐसी नायाब चीज मिली कि उन्होंने इसे अपनी सगाई की अंगूठी में जड़वाने के फैसला कर लिया. ये दरअसल एक दुर्लभ मोती था.

Advertisement
कपल को खाने में मिली दुर्लभ चीज कपल को खाने में मिली दुर्लभ चीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

सगाई और शादी ऐसी चीजें हैं जिसके लिए कपल एक - एक चीज बड़े शौक से चुनता है. लेकिन हाल में एक कपल को अचानक ही ऐसी एक नायाब चीज मिल गई कि उन्होंने उसे अपने खास दिन के लिए रख दिया. उनकी सगाई की काफी महंगी और खास अंगूठी का मोती दरअसल उन्हें रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए ग्रेवी में मिला था. 

Advertisement

कपल को मोती कैसे मिला?

सैंडी सिकोरस्की और केन स्टीनकैंप पिछले चार वर्षों से अक्सर डाउनटाउन वेस्टरली, रोड आइलैंड में द ब्रिज रेस्तरां और रॉ बार में जाते थे. फॉक्स 8 की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि रेस्तरां के पाव पावकाटक नदी थी, इसलिए इसमें विभिन्न प्रकार का सी फूड मिलता था. ऐसे में एक दिन सैंडी सिकोरस्की और केन स्टीनकैंप ने क्लैम की एक प्लेट का ऑर्डर दिया. जब कपल अपने भोजन का आनंद ले रहे थे, तो अचानक खाने में उन्हें समुद्र में मिलने वाला दुर्लभ मर्सिनेरिया 9.5 मिमी अंडाकार मोती दिखाई दिया. बाद में उन्होंने इस मोती को अपनी सगाई की अंगूठी में बदल लिया.

रेस्तरां ने शेयर किया दुर्लभ मोती का किस्सा

 रेस्तरां ने दुर्लभ मोती से जुड़े इस किस्से को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. कपल की ओर से रेस्टोरेंट ने लिखा, "हमने दिसंबर में ब्रिज का दौरा किया और कुछ ताजा क्वाहॉग्स का आनंद लिया. खाने की प्लेट में मुझे यह मर्सिनेरिया 9.5 मिमी अंडाकार 'मोती' मिला - ये बहुत दुर्लभ है! इसके बाद हमने ब्लैक ऑर्किड ज्वैलर्स से इसे हमारे लिए सगाई की अंगूठी बनाने के लिए कहा!" . साथ ही रेस्टोरेंट ने अंगूठी की एक तस्वीर भी साझा की.

Advertisement

'क्या गजब की खोज है'

ये पोस्ट कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे सैकड़ों बार लाइक किया जा चुका है. कई लोगों ने इस खबर पर कमेंट भी किए. एक शख्स ने लिखा, "खूबसूरत अंगूठी और क्या खोज है! अंगूठी पर काम शानदार है." दूसरे ने कहा, 'यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है!' तीसरे ने पोस्ट किया, 'वाह, क्या गजब किस्सा है, और सगाई की अंगूठी सुंदर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, यह अद्भुत और सुंदर है!!! बधाई हो, यह एक सुंदर अंगूठी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement