एक शख्स अपने थ्रपल रिलेशनशिप (Throuple Relationship) को लेकर चर्चा में है. वह दो गर्लफ्रेंड्स के साथ एक ही घर में रहता है. हालांकि, इस रिलेशनशिप को लेकर उन्हें लोगों के काफी ताने सुनने को मिलते हैं.
लेकिन दुनिया की परवाह किये बिना माजायाह, स्टेफनी और रोजा नाम की लड़कियों के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं. माजायाह (Mazayah) की जिंदगी में सबसे पहले स्टेफनी की एंट्री हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद माजायाह को रोजा से प्यार हो गया.
इसके कुछ समय बाद स्टेफनी फिर से माजायाह की ओर आकर्षित हुईं और उन्होंने साथ रहने की इच्छा जाहिर की. ये बात जब रोजा को पता चली तो तीनों ने आपस मे बैठकर इस विषय पर चर्चा की. जिसके बाद आपसी सहमति से उन्होंने एक साथ, एक छत के नीचे रहना स्वीकार कर लिया. अब ये थ्रपल साथ में जिंदगी बिता रहा है.
हाल ही में यूट्यूब चैनल Truly पर माजायाह की जिंदगी पर एक वीडियो अपलोड किया गया. इसमें थ्रपल ने अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम बातें बताई हैं. वीडियो में माजायाह ने बताया कि वो स्टेफनी और रोजा के साथ Throuple Relationship में रह रहे हैं. उन दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. वो हर काम में हाथ बंटाती हैं. बच्चों को तैयार करती हैं.
माजायाह ने आगे बताया कि साल 2014 में उनकी मुलाकात स्टेफनी से हुई थी. कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. लेकिन आगे चलकर उनका ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद साल 2018 में वो रोजा से मिले और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
इसी दौरान स्टेफनी और माजायाह में फिर नजदीकियां बढ़ने लगीं. ऐसे में उन्होंने 2019 में स्टेफनी और रोजा की मुलाकात करवा दी. जिसके बाद वे तीनों साथ रहने के लिए राजी हो गए. रोजा कहती हैं- मैं बाईसेक्शुअल हूं और मुझे मर्द और औरत दोनों पसंद हैं.
वीडियो में थ्रपल ने यह भी बताया कि उनके 8 बच्चे हैं. स्टेफनी अभी प्रेग्नेंट हैं. वो कहती हैं- Polyamorous Relationship (एक समय में कई लोगों के साथ रिलेशन) इसलिए अच्छा होता है क्योंकि बच्चों की देखभाल करने के लिए और भी लोग मौजूद होते हैं. साथ ही घर के कामों से लेकर अन्य चीजों में भी हाथ बंट जाता है.
स्टेफनी की मां भी उन्हें सपोर्ट करती हैं. वो कहती हैं कि सबकी अपनी चॉइस होती है. मैं अपनी बेटी की चॉइस का समर्थन करती हूं.
हालांकि, दो लड़कियों और एक लड़के के साथ रहने के कारण इस थ्रपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. उनको लेकर भद्दी-भद्दी बातें कही जाती हैं. कोई कहता है कि दोनों लड़कियों का ब्रेनवाश कर दिया गया है तो कोई कहता है कि वे समाज में गलत मैसेज दे रहे हैं.
aajtak.in