भूखे-प्यासे घने जंगल में रहे 2 बच्चे! एक महीने बाद मिले जिंदा

दो भाई जंगल में खो गए थे. कुछ समय तक उनकी तलाश हुई. बाद में पुलिस ने हार मान लिया. लेकिन लोकल लोग उनकी तलाश करते रहे. और एक महीने बाद उन्हें सफलता मिली.

Advertisement
अमेजन रेन फॉरेस्ट में खो गए दो बच्चे, एक महीने बाद मिले (Courtesy- Getty Images) अमेजन रेन फॉरेस्ट में खो गए दो बच्चे, एक महीने बाद मिले (Courtesy- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • अमेजन रेन फॉरेस्ट में एक महीने पहले दो भाई खो गए थे
  • दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ गई है

दो भाई अमेजन रेन फॉरेस्ट में एक महीने पहले खो गए थे. अब उन्हें ढूंढ निकाला गया है. मामला ब्राजील के मैनीकोर की है. दोनों भाई 18 फरवरी को घर से चिड़ियों के शिकार के लिए निकले थे.

ये दोनों भाई पामैरा जनजाति के है. बड़ा भाई 8 साल का है और उसका नाम ग्लेसन कार्वाल्हो रिबेरो है. 6 वर्षीय छोटे भाई का नाम ग्लेको कार्वाल्हो रिबेरो है. ये दोनों करीब एक महीने ( 27 दिनों तक) तक लापता थे. 15 मार्च को अमेजन रेन फॉरेस्ट में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों भाइयों पर पड़ी.

Advertisement

जहां से उन दोनों को बोट के जरिए लोकल टाउन हॉल ले जाया गया. पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट के मुताबिक उन्हें अब प्लेन से राज्य की राजधानी मनौस ले जाया जाएगा.

दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ गई है. जिसमें वो काफी दुबले पतले दिख रहे हैं. इन भाइयों की सुरक्षा के लिए मैनीकोर के डॉक्टरों को एक्सपर्ट्स ने हेल्थ गाइडलाइन भी दी.

इससे पहले लोकल फायर और पुलिस डिपार्टमेंट ने इन बच्चों को खोजना बंद कर दिया था. हालांकि, पामैरा जनजाति के लोगों ने इनकी तलाश जारी रखी.

ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि बच्चों के लापता होने के मामले में एक शख्स जांच के दायरे में है. लेकिन आखिरी अपडेट यही था कि वे खो गए.

पिछले साल, इन जनजातियों के लिए रिजर्व अमेजन रेन फॉरेस्ट की जमीन को रिस्क पर डाल दिया गया था. तब लोगों ने इस एरिया की जमीन को फेसबुक पर सेल के लिए डाल दिया था. ये रिजर्व प्लॉट 1000 फुटबॉल पिच इतना बड़ा है. इसे सोशल नेटवर्क के क्लासिफाइड ऐड सर्विस में डाल दिया गया था. इस एरिया में नेशनल फॉरेस्ट और जनजातियों के लिए रिजर्व जमीन शामिल है. हालांकि बाद में फेसबुक ने जमीन बेचने को गैर-कानूनी बताकर बैन कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement