'तुम हाई आईक्यू वाले हो…',क्रिसमस कॉल में ट्रंप की बात पर हंसा बच्चा, वीडियो वायरल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने नोरैड के सांता कॉल्स कार्यक्रम के तहत बच्चों से फोन पर बातचीत की. इसी दौरान राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
नोरैड ट्रैक्स सांता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति ट्रंप ने देशभर के बच्चों से बातचीत की (Photo:AP) नोरैड ट्रैक्स सांता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति ट्रंप ने देशभर के बच्चों से बातचीत की (Photo:AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

क्रिसमस ईव पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बच्चों से फोन पर बातचीत करते हुए एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए.

अमेरिकी सेना के सालाना कार्यक्रम नोरैड ट्रैक्स सांता के तहत राष्ट्रपति ट्रंप ने देश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चों से बातचीत की. इसी दौरान एक ऐसा पल सामने आया, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement

दरअसल, बातचीत के दौरान ट्रंप ने एक बच्चे को ‘हाई आईक्यू वाला इंसान’ कह दिया. अब इसी पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर व्हाइट हाउस रैपिड रिस्पॉन्स की ओर से साझा किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति ट्रंप बच्चे से पूछते हैं कि वह सांता से क्या चाहता है. इस पर बच्चा पहले थोड़ा सोचता है और फिर जवाब देता है कि यह थोड़ा मुश्किल सवाल है, लेकिन वह एक किंडल (ई-बुक पढ़ने की डिवाइस) चाहता है. ट्रंप यह सुनकर पहले हैरानी से पूछते हैं कि वह क्या चाहता है. जब बच्चा दोबारा किंडल कहता है, तो ट्रंप तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं कि यह तो काफी अच्छी पसंद है.

देखें वायरल वीडियो

इसके बाद ट्रंप मुस्कुराते हुए कहते हैं कि तुम ज़रूर एक हाई आईक्यू वाला इंसान हो. यहीं नहीं, वह आगे जोड़ते हैं कि देश को ऐसे और ज़्यादा हाई आईक्यू वाले लोगों की ज़रूरत है. राष्ट्रपति की यह बात सुनते ही फोन पर मौजूद बच्चा खुशी से जोर-जोर से हंस पड़ता है. यही पल अब सोशल मीडिया पर लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है.

Advertisement

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे ट्रंप का मजेदार और बेफिक्र अंदाज बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनके पुराने बयानों से जोड़कर देख रहे हैं. कुल मिलाकर, क्रिसमस ईव पर बच्चों के साथ हुई यह बातचीत गंभीर राजनीति से हटकर एक हल्का-फुल्का, लेकिन ट्रेंडिंग पल बन गई है, जो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement