स्वीडन से लौटे इंजीनियर ने शेयर किया इंडिया का पहला ऑफिस डे, वीडियो हुआ वायरल

स्वीडन से वापस भारत लौटे एक सॉफ्टवेयर डेवलपर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डेवलपर देव विजयवर्गीय ने अपने पहले ऑफिस डे का अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
देव को स्वीडन और भारत के वर्क कल्चर में बहुत फर्क होता है (Photo:insta/@thefilmychhora_) देव को स्वीडन और भारत के वर्क कल्चर में बहुत फर्क होता है (Photo:insta/@thefilmychhora_)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

स्वीडन दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में गिना जाता है, वहीं भारत दुनिया के सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से एक है. यानी दोनों बिल्कुल अलग-अलग दुनिया. इन्हीं दो दुनियाओं का फर्क हाल ही में एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर को महसूस हुआ. उन्होंने इस अनुभव को वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

स्वीडन से इंडिया लौटे देव विजयवर्गीय

स्वीडन से भारत लौटे सॉफ्टवेयर डेवलपर देव विजयवर्गीय ने अपने पहले ऑफिस डे का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.देव बताते हैं कि स्वीडन में 20 मिनट का सफर सच में 20 मिनट में पूरा हो जाता था. लेकिन भारत में वही दूरी दोगुना वक्त ले लेती है. पहले ही दिन उन्हें कैब कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि ड्राइवर आया ही नहीं.

ऑफिस एंट्री से Wi-Fi तक की जद्दोजहद

ऑफिस पहुंचने के बाद देव ने एंट्री प्रोसेस को एयरपोर्ट सिक्योरिटी जैसा बताया. अंदर पहुंचने के बाद भी हालात आसान नहीं रहे. Wi-Fi कनेक्शन के लिए उन्हें दोस्तों ने IT भेजा, IT ने Admin के पास और Admin ने HR को ईमेल करने को कह दिया. लंच टाइम तक भी वह ऑनलाइन नहीं हो पाए.

देखें वायरल वीडियो

Advertisement

लंच और चाय में मिली राहत

हालांकि दिन पूरी तरह मुश्किल नहीं रहा. देव ने कैंटीन की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन ऑफिस लंच बेस्ट है. वहीं स्वीडन की हॉट चॉकलेट की जगह उन्होंने पुराने दोस्तों संग चाय ब्रेक का मजा लिया.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि वापस क्यों आए? दूसरे ने मजाक किया कि अब समझ आया इंडिया और स्वीडन में फर्क.देव ने माना कि भारतीय वर्क कल्चर के साथ एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उतना ही दिलचस्प भी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी फर्क देखने को मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement