कैंसर के फाइनल स्टेज पर बॉयफ्रेंड, लड़की ने हॉस्पिटल में रचाई शादी, रुला देगी ये Love story

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खास लव स्टोरी वायरल हो रही है जिसमें अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे एक शख्स के पास जीने के लिए कुछ ही सप्ताह बचे हैं. यांग नाम के शख्स की गर्लफ्रेंड इस हालत में उससे शादी कर लेती है और फिर दोनों अगले जन्म में मिलने का वादा करते हैं.

Advertisement
फोटो- Douyin फोटो- Douyin

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

प्यार मोहब्बत में यकीन करने वाले मानते हैं कि ऐसे रिश्ते शरीर नहीं बल्कि आत्माओं का मिलन होते हैं. यही वजह है कि लोग जन्म- जन्म तक साथ रहने के वादे किया करते हैं. इसी तरह चीन की महिला और बीमारी के बदहाल अपनी मौत का इंतजार कर रहे उसके बॉयफ्रेंड की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई है.

Advertisement

अस्पताल में पड़े बॉयफ्रेंड लास्ट स्टेज कैंसर

दरअसल, महिला का बॉयफ्रेंड लास्ट स्टेज कैंसर से पीड़ित है और कुछ ही दिनों का मेहमान है. ऐसे में उसकी जिंदगी के आखिरी पल उसकी पत्नी के रूप में बिताने के लिए महिला ने उससे शादी कर ली.  देश के दक्षिण-पश्चिम में सिचुआन प्रांत की महिला ने डॉयिन पर @Tongxiangyu नाम की आईडी से अस्पताल में अपने बीमार पड़े बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक सेल्फी तस्वीर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उसने लिखा, "जब जीवन का आखिरी पल आ गया है, तब भी हम साथ रहेंगे." महिला ने अपने पोस्ट में कहा कि यांग नाम के उसके बॉयफ्रेंड के पास जीने के लिए केवल एक महीना बचा है और वह लास्ट स्टेज के लिम्फैटिक कैंसर से जूझ रहा है.

अंगूर लेकर महिला को किया प्रपोज

Advertisement

इसके अलावा महिला ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें अस्पताल के बिस्तर पर लेटा यांग अंगूठी की जगह एक अंगूर लेकर महिला को प्रपोज कर रहा है और वह तुरंत हां कह देती है. महिला ने लिखा - यांग कभी ठीक नहीं होगा, लेकिन वह केवल कुछ समय के लिए मुझे छोड़ रहा है. मैं एक दिन उससे मिलूंगी और अंत में हम साथ रहेंगे''. महिला ने कहा कि उसे विश्वास है कि वह मरने के बाद भी उसकी देखभाल करता रहेगा.
 

ये भी पढ़ें- 500 करोड़ में बना था 'भूतिया जंक्शन', रूट से आजतक नहीं गुजरी एक भी कार

'मुझसे वादा किया कि तोता बनकर आएगा'

महिला ने कहा- यांग ने मुझसे वादा किया कि वह एक पक्षी के रूप में मुझसे मिलने वापस आएगा. उसने मजाक में कहा- वह उल्लू बनने वाला था, लेकिन उसने अपना मन बदल लिया और कहा कि वह तोता बनेगा, क्योंकि वह मुझसे बात करना चाहता था.''महिला के पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और उनकी मोहब्बत की मिसाल दे रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं- हम दुआ करेंगे कि आप अगले जन्म में मिलें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement