राजा जी... आखिर क्यों रिजल्ट आते ही अवध ओझा को राजा कहकर ट्रोल करने लोग?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में 27 साल बाद बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा चर्चा में हैं.

Advertisement
आखिर क्यों रिजल्ट आते ही अवध ओझा को राजा कहकर ट्रोल करने लोग? (फाइल फोटो) आखिर क्यों रिजल्ट आते ही अवध ओझा को राजा कहकर ट्रोल करने लोग? (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 27 साल बाद बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा चर्चा में हैं.

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने इस बार अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह इस चुनाव में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे. उनके 'राजा बनने' वाले बयान को लेकर खूब मजाक बनाया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त दिखने के बाद अवध ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरा सिर्फ एक ही मकसद था, है और हमेशा रहेगा-हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा देना. सभी कार्यकर्ता साथियों और पटपड़गंज की जनता का तहे दिल से धन्यवाद. मैं आपके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा.

देखें पोस्ट

दिल्ली चुनाव में कहां से आया 'राजा'

अब बताते हैं लोग उन्हें 'राजा जी' कहकर क्यों बुला रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका पुराना 'राजा' वाला वीडियो दोबारा वायरल हो गया है, जिसमें वह बता रहे थे कि राजा कैसे होते हैं.अब, जब पटपड़गंज से वह हारते हुए नजर आ रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर लोग उनके इसी बयान को याद कर रहे हैं और इसके मीम्स भी बना रहे हैं.
 

Advertisement

देखें पोस्ट

राजा साहब का क्या हाल है!

 

बन गए राजा!

राजा को हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता


मशहूर ऑनलाइन कोचिंग टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में तो शामिल हुए, लेकिन उनकी राजनीतिक शुरुआत अच्छी नहीं दिख रही है. रुझानों के मुताबिक, दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा अपने पहले ही चुनाव में बुरी तरह पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement