तालिबानी बताकर Snapchat पर मौज पड़ी युवक को महंगी, अब पुलिस कर रही हिसाब

एक 18 साल के शख्स ने स्नैपचैट पर मजे- मजे में दोस्तों को एक मैसेज किया जिसका नतीजा ये हुआ कि वे पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दोस्तों को स्नैपचैट पर भेजे एक टेक्स्ट में उसने तालिबान का सदस्य होने का दावा किया और विमान को उड़ाने की बात कही थी.  

Advertisement
मजे- मजे में भेजा स्नैपचैट तो पुलिस के हत्थे चढ़ा मजे- मजे में भेजा स्नैपचैट तो पुलिस के हत्थे चढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

कई बार मजाक मस्ती में की गई हरकत इतनी बड़ी मुसीबत बन जाती है कि किसी ने सोचा भी न हो. ब्रिटेन की बाथ यूनिवर्सिटी में एकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने वाले 18 साल के आदित्य वर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने स्नैपचैट पर मजे- मजे में एक मैसेज किया जिसका नतीजा ये हुआ कि वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Advertisement

यह घटना जुलाई 2022 की है जब आदित्य अपने दोस्तों के साथ मिनोर्का द्वीप घूमने जा रहा था. इस दौरान दोस्तों को स्नैपचैट पर भेजे एक टेक्स्ट में उसने तालिबान का सदस्य होने का दावा किया और विमान को उड़ाने की बात कही.

'मैं विमान में धमाका करने जा रहा हूं'

बीबीसी के अनुसार, गैटविक हवाई अड्डे से उसने जो मैसेज भेजा था, उसमें लिखा था- 'मैं विमान में धमाका करने जा रहा हूं (मैं तालिबान का मेंबर हूं)'. लेकिन हवाई अड्डे के वाई-फाई नेटवर्क ने इस मैसेज पकड़ लिया और यूके सेक्योरिटी सर्विसेज ने इसकी सूचना स्पेनिश अधिकारियों को दी लेकिन फ्लाइट निकल चुकी थी.

पुलिस ने पकड़ा और...

जवाब में, स्पेनिश वायु सेना ने विमान को मिनोर्का में उतरने तक सुरक्षा देने के लिए दो F-18 जेट तैनात किए. ईज़ीजेट फ्लाइट की गहन जांच की गई और वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने दो दिन पुलिस हिरासत में बिताए और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement

'स्कूल के दिनों से ही मैं मजाकिया हूं...'
 
जब उन्होंने वापस यूके के लिए उड़ान भरी, तो ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों एमआई5 और एमआई6 ने उनसे पूछताछ की. छात्र ने अदालत को बताया कि यह मैसेज उसने मजाक में भेजा था.

बीबीसी के अनुसार, वर्मा ने अदालत को बताया, यह सिर्फ मेरे उन दोस्तों को भेजा गया था जिनके साथ मैं उस दिन ट्रैवल कर रहा था. उन्होंने आगे कहा, स्कूल के दिनों से ही मैं मजाकिया हूं और इस तरह की चीजें करता हूं.

20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना 

जब उनसे उड़ान को एस्कॉर्ट करने वाले लड़ाकू विमानों के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा था इसलिए मैंने ऐसा जोक किया था.'

अगले कुछ दिनों में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. हालांकि वर्मा पर आतंकवाद के आरोप नहीं हैं, लेकिन अगर दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर €22,500 (₹20 लाख रुपये से अधिक) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

वहीं स्पैनिश रक्षा मंत्रालय भी खर्चों को कवर करने के लिए €95,000 (₹80 लाख से अधिक) की मांग कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement