'आपके फंड से थोड़ा पैसा मिल जाता...,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर आई मीम्स की बाढ़

एल एंड टी चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह और घर में पत्नी का चेहरा निहारने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
एस एन सुब्रह्मण्यन पर मीम्स वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब) एस एन सुब्रह्मण्यन पर मीम्स वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

एल एंड टी चेयरमैन (L&T Chairman) एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोग उनकी इस सलाह पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. 

एल एंड टी चेयरमैन के बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी उनकी आलोचना की है.  इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बारे में एक स्टेटस डाला है कि ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. साथ ही इसे मानसिक स्वास्थ्य का मामला बताया है. दीपिका ने एक पोस्ट को टैग करते हुए उसके हवाले से ये बातें कहीं.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने भी किया ट्रोल
दीपिका ने अपने स्टेटस के साथ fayedsouza का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि  L&T के CMD एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान रविवार को कर्मचारियों से काम न करवा पाने के लिए खेद व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं. 

'घर में पत्नी का चेहरा निहारने की भी कही थी बात'
सुब्रह्मण्यन को Reddit पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया है कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? इसके बाद वो कहते दिखाई देते हैं- चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एल एंड टी चेयरमैन को लेकर बन रहे मीम्स 
इन सबके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक्स पर @UmdarTamker नाम के यूजर ने एल एंड टी चेयरमैन का एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा है एल एंड टी कर्मियों ने अपनी पत्नी का चेहरा देखना बंद कर दिया. इसके बाद देखें एस एन सुब्रह्मण्यन का एक्सप्रेशन.

यूजर्स ने बताया नारायण मूर्ति का भी गुरु
कुछ यूजर नारायण मूर्ति के साथ जोड़कर एस एन सुब्रह्मण्यन को ट्रोल कर रहे हैं और मीम्स को जरिए उन्हें नारायण मूर्ति का गुरु बता रहे हैं. क्योंकि उन्होंने भी पहले सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कही थी. कुछ नारायण मूर्ति की फोटो लगाकर उस पर लिख रहे हैं - आपने तो मेरी मुंह की बात छीन ली. 

सोशल मीडिया पर एल एंड टी के कर्मियों दिखाया जा रहा ये हाल
एक्स पर ही @ArunKNairr नाम के एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज की एक फोटो पोस्ट करते हुए उस पर लिखा है कि एल एंड टी चेयरमैन और नारायण मूर्ति के बयान के बाद उनके कर्मचारी ये कहते हुए - आपके फंड से थोड़ा पैसा मिल जाता तो बढ़िया होता. कुल मिलाकर एस एन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान और घर में क्या पत्नी का चेहरा निहारोगे वाले स्टेटमेंट से उनकी सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement