खुलासा: टीवी सेट के जरिए हो सकती है आपकी जासूसी

विकिलीक्स ने लीक किए गए दस्तावेजों के एक नए सेट में दावा किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

यदि आपने टीवी सेट को बंद कर दिया है और ड्राइंग रूम में गोपनीय चर्चा शुरू की है, तो सावधान रहें, क्योंकि टीवी सेट अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के सौजन्य से आपकी जासूसी कर सकता है. विकिलीक्स ने लीक किए गए दस्तावेजों के एक नए सेट में दावा किया है कि सीआईए ने नए मैलवेयर और हैकिंग टूल विकसित किए हैं, जो आपके टीवी को भी हैक कर सकता है.

Advertisement

सीआईए की मोबाइल डिवाइस शाखा (एमडीबी) न सिर्फ टीवी, बल्कि आईफोन और एंड्रॉइड-आधारित उपकरणों जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को दूर से हैक करने तथा नियत्रंण में लेने की तकनीक विकसित कर ली है. इन तकनीकों का निर्माण सीआईए के डीडीआई (डिजिटल इनोवेशन निदेशालय) से संबंधित एक विभाग सीसीआई (सेंटर फॉर साइबर इंटेलिजेंस) के अंदर एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ग्रुप ईडीजी (इंजीनियरिंग डेवलपमेंट ग्रुप) द्वारा किया गया है.

विकिलीक्स ने किए नए दावे
सीआईए की एंबेडेड डिवाइसेज शाखा (ईडीबी) द्वारा विकसित 'विपिंग एंजेल' एक ऐसा मैलवेयर है, जो स्मार्ट टीवी पर नियंत्रण हासिल कर उसे गुप्त माइक्रोफोन्स में बदल देता है. विकिलीक्स ने दावा किया है कि ब्रिटेन की जासूसी संस्था एमआई 5/बीटीएसएस के सहयोग से सैमसंग स्मार्ट टीवी पर नियंत्रण के लिए इस मैलवेयर का विकास किया गया है.

'विपिंग एंजेल' जब स्मार्ट टीवी में घुसता है तो टीवी देखनेवालों को लगता है कि उन्होंने टीवी बंद कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी टीवी खुला रहता है और निगरानी करता रहा है. वह कमरे में चल रही गतिविधियों की रिकार्डिग कर सीआईए को भेजता रहता है.

Advertisement

दूसरी ओर, सीआईए का मैलवेयर स्मार्टफोन में घुसने के बाद उसकी लोकेशन, ऑडियो, मैसेज, तस्वीरें, वीडियो, कॉल की रिकार्डिग कर के सीआईए के गुप्त सर्वर में भेजता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement