इस देश में अचानक लाल हुआ आसमान, खौफ में लोग, सामने आईं PHOTOS

red sky seen in Bulgaria: ऑरोरा बोरेलिस को पहली बार भारत में भी देखा गया था. ये दुर्लभ घटना लद्दाख में हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्दर्न लाइट्स सूर्य के आवेशित कणों के कारण होती हैं.

Advertisement
आसमान का रंग लाल हुआ (तस्वीर- X) आसमान का रंग लाल हुआ (तस्वीर- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

दुनिया में कोई भी जगह हो, वहां दिन में आसमान नीला और रात में काला हो जाता है. ये एक सामान्य सी बात है. लेकिन अगर आसमान का रंग अचानक से लाल हो जाए, तो लोगों का डरना लाजमी है. कुछ ऐसा ही एक देश में देखने को मिला है. जिससे लोगों के बीच काफी खौफ है. मामला बुल्गारिया का है. यहां आसमान का रंग अचानक लाल हो गया था. इसके कारण लोग हैरान हो गए हैं. बाद में इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. इसकी तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. दुनिया भर के लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि ये पहली बार है, जब नॉर्दर्न लाइट्स बुल्गारिया के आसमान में फैल गईं. मेटियो बाल्कन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बाल्कन देश के लगभग सभी कोनों में फैलने से पहले, बदलता लाल ऑरोरा पहली बार बुल्गारिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में दिखाई दिया था. लोगों ने खून जैसे लाल रंग वाले आसमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ ने इसे 'सर्वनाश' करार दिया तो किसी ने 'डरावना' बताया.

आसमान का रंग लाल हुआ (तस्वीर- X)

वहीं कुछ लोग नजारे को देखकर उत्सुक दिखाई दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्दर्न लाइट्स रोमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य और यूक्रेन में भी देखी गई हैं. पोलैंड और स्लोवाकिया से भी तस्वीरें सामने आई हैं. शनिवार की रात ब्रिटेन में हरे और लाल रंग का ऑरोरा देखा गया.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में, ऑरोरा बोरेलिस को पहली बार भारत में भी देखा गया था. ये दुर्लभ घटना लद्दाख में हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्दर्न लाइट्स सूर्य के आवेशित कणों के कारण होती हैं. ये कण पथ्वी में प्रवेश करते वक्त ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी गैसों से टकराते हैं. जिससे आसमान में हरे, पीले, लाल और नारंगी रंग की रोशनी दिखाई देती है. नॉर्दर्न लाइट्स सामान्य तौर पर जमीन से 80 से 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement