इन दिनों आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस और रोबोट का आम जीवन में काफी अधिक प्रयोग होने लगा है. आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस आम जीवन में इस तरह समाता जा रहा है कि रोबोट वेटर से लेकर रोबोट सेक्योरिटी गार्ड तक देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में इंसान की ही बनाई ये मशीनें कभी- कभी कुछ इंसानों वाली हरकत कर दें तो हंसी आ जाती है. हाल में एक रेस्टोरेंट के वेटर रोबोट ने भी कुछ ऐसा ही किया.
'रास्ता छोड़ो, मुझे काम करने दो...'
सामने आए वीडियो में एक वेटर रोबोट लोगों को खाना परोसने जा रहा है. इतने में एक महिला उसके सामने आ जाती है. इसपर वह जो रिएक्शन देता है वह जबरदस्त है. वह गुस्से में कहता- रास्ता छोड़ो, मुझे काम करने दो.
'काम करने तो वरना मेरी नौकरी चली जाएगी'
वो फिर कहता है- काम करने दो वरना मेरी नौकरी चली जाएगी. इतना सुनते ही वहां खड़े लोग हंसने लगते हैं. इस रोबोट की टोन बिल्कुल ऐसी थी जैसे कोई इंसान गुस्से में अपनी आवाज ऊंची कर लेता है. इस वीडियो को uncovering_ai नाम के आर्टिफीशियल पेज से शेयर किया गया है.
'आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस वेटर को गुस्सा आ गया'
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस वेटर को गुस्सा आ गया. दरअसल, ये एक पुराना वीडियो है जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर लोगों ने ढेरों लाइक और कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या गलती है इसकी, बेचारा शांति से काम करना और अपनी नौकरी बचाए रखना चाहता है.
'ये नौकरी भी इंसानों के हाथ से गई समझो'
वहीं किसी और ने लिखा. ये नौकरी भी इंसानों के हाथ से गई. एक यूजर ने लिखा- ये रोबोट धीरे- धीरे इंसानों सा बर्ताव करने लगे हैं जो कि आगे जाकर काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
aajtak.in