न्यूयॉर्क के कैरोल गार्डेन में स्थित यह मशहूर पिज्जेरिया में केवल कैश भुगतान होता है. यहां खुद की शराब लाने की अनुमति है और कोई टेबल पहले से रिजर्व नहीं होता है. ये रेस्टोरेंट जे-जेड और बेयॉन्से जैसे सेलेब्स का भी फेवरेट है. हाल ही में TaskRabbit की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि यह न्यूयॉर्क के उन रेस्टोरेंट्स में सबसे ऊपर है, जहां टेबल पाने के लिए लोग टास्कर हायर करते हैं.
सितंबर में टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से ने यहां डिनर किया था. इसके बाद इस रेस्टोरेंट में लाइन लगाने के लिए टास्कर हायर करने की डिमांड 30% तक बढ़ गई. लाइन में खड़ी होने वाली एक टास्कर तान्या बी. ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि इस रेस्टोरेंट में लाइन में लगने का अनुरोध सबसे ज्यादा आता है. तान्या 20 डॉलर प्रति घंटे चार्ज करती हैं और कई बार तीन घंटे तक लाइन में खड़ी रहती हैं.
दो घंटे की लाइन का $65 भुगतान
एक अन्य टास्कर कोलिन्स बी. का कहना है कि उनका इस रेस्टोरेंट में अधिकतर काम तीन घंटे के होते हैं. लेसा राब, जो न्यूयॉर्क में एक पब्लिसिस्ट हैं, ने पिछले महीने इस रेस्टोरेंट में टेबल बुक करने के लिए TaskRabbit नाम की एक एजेंसी से एक टास्कर हायर किया. उन्होंने बताया कि टास्कर ने दो घंटे तक लाइन में खड़े रहकर ठीक 6:30 बजे के लिए चार लोगों की टेबल दिलाई. इसके लिए 65 डॉलर का भुगतान किया.
यहां खुद लाइन में खड़ा होना काफी कठिन काम
राब ने पहले खुद लाइन में लगने की कोशिश की थी लेकिन असफल रहीं. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने कोशिश की, तो हम एक घंटे तक लाइन में खड़े रहे लेकिन टेबल नहीं मिल पाई. तभी हमने नोटिस किया कि कई लोग शायद पैसे देकर लाइन में लगवा रहे हैं, और हमने तय किया कि अगली बार हम भी यही करेंगे.
लाइन में खड़ा होने के लिए टास्कर की सर्विस देने वाली एजेंसी के अनुसार हाल के महीनों में रेस्टोरेंट में टेबल या अन्य चीजों के लिए लाइन में खड़े होने के अनुरोध में भारी बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर में यह डिमांड सितंबर की तुलना में 56% बढ़ गई.
टास्कर्स के लिए आसान है पैसा कमाना
वहीं लाइन में खड़ा होने का काम करने वाले कोलिन्स बी. का कहना है कि वह लाइन में लगकर हर महीने लगभग $2,000 तक कमा लेते हैं. छुट्टियों के दौरान (अक्टूबर से दिसंबर) बिजनेस और भी अच्छा हो जाता है. वहीं तान्या बी. ने बताया कि लाइन में लगने के दौरान वह हमेशा आरामदायक जूते पहनती हैं, मौसम के अनुसार लेयरिंग करती हैं और अपने साथ छाता, स्नैक्स, पानी और एक पोर्टेबल स्टूल रखती हैं.
aajtak.in