जमीन की खुदाई के दौरान सन्‍न रह गया मालिक, मिली 240 साल पुरानी चीज

दुकान की मरम्‍मत के दौरान एक शख्‍स को करीब 40 फीट गहरा कुआं मिला, जिसे देख वो हैरान रह गया. यह कुआं 17वीं सदी का बताया गया. इस कुएं को शहर में 'सबसे महान खोजों में से एक' के तौर पर भी प्रचारित किया गया था.

Advertisement
लिवरपूल में एक शॉप की मरम्‍मत के दौरान मिला 17वीं सदी का कुआं (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) लिवरपूल में एक शॉप की मरम्‍मत के दौरान मिला 17वीं सदी का कुआं (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

एक शख्‍स अपनी सालों पुरानी दुकान की मरम्‍मत करवा रहे थे, तभी खुदाई के दौरान उन्‍हें अचानक 40 फीट गहरा कुआं दिखाया दिया. इसे देख वह हैरान रह गए. कुआं 240 साल पुराना था. ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में अचानक मिली यह जगह 'सबसे महान खोजों में से एक' के तौर पर प्रचारित हुई थी.

बिजनेसमैन जेफ पियर्स ने बताया कि वह अपने फैशन स्‍टोर की मरम्‍मत करवा रहे थे तो उनके साथ यह घटना घटी. जेफ ने कहा कि एकबारगी को तो उन्‍हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. जेफ ने बताया कि उन्होंने सालों पहले यह शॉप खरीदी थी.

इस घटना के बारे में हाल में LiverpoolEcho से बात की. जेफ ने अपनी इस शॉप की मरम्‍मत साल 2001 में करवानी शुरू की थी. जेफ को तब मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा था कि कुआं 17वीं सदी का है. ये करीब 40 फीट गहरा था. 

Advertisement

हालांकि, ब्रिटेन के लिवरपूल के बोल्‍ड स्‍ट्रीट इलाके में मौजूद इस दुकान को जेफ ने कई साल पहले बेच दिया था, लेकिन दुकान में मौजूद कुआं आज भी मौजूद है. अब यहां सोहो (Soho) ब्रांड का विंटेज क्‍लोथिंग स्‍टोर है. 

'आंखों पर नहीं हुआ विश्‍वास'
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2001 में जेफ इस दुकान के बेसमेंट की मरम्‍मत करवा रहे थे, तभी उन्‍हें बेसमेंट से नीचे सदियों पुराना कुआं दिखाई दिया. जेफ ने कहा कि जब यह कुआं उन्‍होंने देखा तो उन्‍हें आंखों पर विश्‍वास नहीं हुआ. उस समय करीब 8 लोग बेसमेंट में काम कर रहे थे. यह कुआं करीब 40 फीट का था और नीचे पानी नजर आ रहा था. 

जेफ ने इस रिपोर्ट में तब बताया था कि उन्‍हें लगा कि यह चूहे द्वारा किया गया छेद होगा, लेकिन यह काफी गहरा था. उन्होंने इसे तब टॉर्च जलाकर देखा था. घटना के ठीक अगले दिन लिवरपूल कॉरपोरेशन से बिल्डिंग रेगुलेशंस के इंस्‍पेक्‍टर्स आए. उन लोगों ने कहा कि बेहतर है कि इसे भर दिया जाए. पर, इन इंस्‍पेक्‍टर्स की बात से जेफ सहमत नहीं थे. इसके बाद उन्‍होंने लिवरपूल म्‍यूजियम से जुड़े अधिकारियों को फोन किया. जिसके बाद पता चला कि यह कुआं कई साल पुराना है और ऐतिहासिक भी.  

Advertisement

इसके बाद आर्कियोलॉजिस्‍ट्स ने करीब तीन सप्‍ताह दुकान के बेसमेंट में बिताए. इस दौरान यहां से क्‍ले पाइप, पोर्सलीन से बनीं कई ऐतिहासिक चीजें मिलीं. तब जेफ को विशेषज्ञों ने बताया था कि यह कुआं संभवत: तब बनाया गया होगा, जब 'बोल्‍ड स्‍ट्रीट' इलाका एक खुला मैदान होगा और इस कुएं का उपयोग पीने के पानी के लिए किया जाता होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement