'पाकिस्तानी हारे तो पलट कर फिर आता है...,' लोगों को याद आया ओमपुरी का डायलॉग, हो रहा वायरल

सीजफायर के समझौते के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान की आदत याद दिलाने को लेकर अभिनेता ओम पुरी की फिल्म लक्ष्य का संवाद खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
ओमपुरी और रितिक रोशन (सोशल मीडिया ग्रैब) ओमपुरी और रितिक रोशन (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

सीजफायर के कुछ घंटों बाद फिर से बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और ड्रोन हमले शुरू हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर ओमपुरी का एक पुराना डायलॉग खूब वायरल हो रहा है. लोग इसका वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं- इसे भूलना मत. 

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान की बीच जारी तनाव पिछले शाम सीजफायर पर आकर खत्म हो गया. दोनों तरफ से इसकी पुष्टि भी की गई. वहीं सीजफायर की घोषणा के 3-4 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान बॉर्डर पर फिर से गोलाबारी की सूचनाएं आने लगी. भारतीय सेना ने कई सारे पाकिस्तानी ड्रोन को भी ढेर कर दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस तरह संघर्षविराम के तुरंत बाद पाकिस्तान की इस हरकत पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. सीजफायर के समझौते के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान की आदत याद दिलाने को लेकर अभिनेता ओम पुरी की फिल्म लक्ष्य का एक प्रतिष्ठित संवाद का वीडियो लोगों ने खूब शेयर किया. 

लक्ष्य फिल्म का दृश्य हुआ वायरल
लक्ष्य फिल्म का जो दृश्य वायरल हो रहा है, उसमें ओमपुरी अभिनेता रितिक रोशन से कहते नजर आ रहे हैं - 'मुझे उन लोगों का ताजूरबा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है...अगर जीत जाओ तो तुरंत लपरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना.

ओमपुरी का ये संवाद तक वायरल हो रहा था, जब भारतीय एयरबेस पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. लोगों ने इस वीडियो क्लिप के साथ पाकिस्तान की इस आदत को नहीं भूलने की अपील की और ओमपुरी के इस फिल्मी संवाद को आज के हालात को देखते हुए सही बताया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement