कोई कॉलेज नहीं, कोई डिग्री नहीं, सिर्फ पछतावा और सवाल... 3 साल मेहनत के बाद भी मिली असफलता

21 साल के युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसने 2022 में 86% अंकों के साथ 12वीं पास की थी. उसके बाद वह एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग गया. लेकिन तीन साल की मेहनत के बाद भी वह सफल नहीं हो सका.

Advertisement
( Photo: AI Generated ) ( Photo: AI Generated )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

सिर्फ 12वीं पास, तीन साल की मेहनत बेकार, और करियर में कोई मुकाम हासिल नहीं...  ऐसे हालात में एक 21 वर्षीय युवक ने रेडिट पर अपनी दिल की बात रखी है और बताया कि अब समझ नहीं आता कि जिंदगी कहां जा रही है. 21 साल के युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसने 2022 में 86% अंकों के साथ 12वीं पास की थी. उसके बाद वह एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग गया. लेकिन तीन साल की मेहनत के बाद भी वह सफल नहीं हो सका. आज के समय में उसके पास कोई कॉलेज नहीं, कोई डिग्री नहीं, सिर्फ पछतावा और सवाल.

Advertisement

रिश्तेदारों को कहा झूठ
अपनी पोस्ट में युवक ने लिखा- मैंने सब कुछ झोंक दिया, लेकिन अब मैं पूरी तरह से खोया हुआ महसूस करता हूं. वह इतना परेशान था कि उसने अपने रिश्तेदारों से झूठ बोला कि वह कॉलेज में पढ़ रहा है. सच्चाई सिर्फ उसके माता-पिता को पता थी, और वे भी इसे किसी को बताने में शर्म महसूस करते थे.
उसने एक प्राइवेट कॉलेज में बायोइनफॉर्मेटिक्स में बीटेक के लिए एडमिशन ले लिया, लेकिन उसकी सालाना फीस 5 लाख रुपये है, जो कि उसके परिवार के लिए संभव नहीं थी. उसके माता-पिता सिर्फ 2 लाख रुपये तक खर्च कर सकते थे, और घर में दो छोटे भाई-बहन भी पढ़ रहे हैं.

“अब नहीं पता मैं कौन हूं... बस कुछ बनना चाहता हूं”
उसने लिखा-“कभी लगता है कि यूट्यूब शुरू करूं, कभी लॉ पढ़ूं, तो कभी बायोटेक जॉइन करूं. लेकिन असल में मुझे खुद नहीं पता मैं क्या चाहता हूं.  मैं बस आज़ाद होना चाहता हूं.” उसकी इस पोस्ट पर Reddit यूज़र्स ने ढेरों पॉजिटिव कमेंट्स किए. एक यूज़र ने कहा-“मैं भी तुम्हारी ही तरह था, तीन साल गंवाए, फिर उठकर खड़ा हुआ. आज सरकारी स्कूल में टीचर हूं.”एक और ने सलाह दी: डिग्री डिस्टेंस लर्निंग से कर लो, साथ में कोई स्किल सीखो. अभी देर नहीं हुई है. एक यूजर  ने लिखा-“खाली मत बैठो- किसी ऑनलाइन कोर्स से शुरुआत करो. रास्ता खुद-ब-खुद बनता जाएगा।”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement