Aliens-UFO पर Netflix की डॉक्यूसीरीज का खुलासा कई सवालों के जवाब देता है!

Netflix UFO Docuseries: इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में यूएफओ या एलियंस का सामना कर चुके गवाहों के फर्स्ट हैंड अनुभव को ध्यान में रखकर दर्शकों के सामने ऐसा बहुत कुछ पेश किया गया है, जिसने दर्शकों को भौचक्का कर दिया.

Advertisement
कई सवालों का जवाब देती है डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कई सवालों का जवाब देती है डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

क्या इस दुनिया के बाहर भी कोई दुनिया है? क्या UFO और एलियंस का अस्तित्व है? ऐसे सवाल हमेशा से ही लोगों के बीच कौतूहल का विषय रहे हैं इसलिए हर बीतते दिन के साथ जहां इस अहम मुद्दे पर शोध हो रहे हैं तो वहीं इन सवालों ने इंफोटेनमेंट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी तहलका मचा रखा है. नेटफ्लिक्स लोगों की इस कमजोरी को समझ चुका है और शायद यही वो कारण हैं, जिसके चलते नई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ एनकाउंटर्स हमारे सामने है.  

Advertisement

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में यूएफओ और दुनिया भर से एलियन देखे जाने की कहानियों को दर्शाया है. जिससे दर्शक न केवल मंत्रमुग्ध हुए हैं. बल्कि उन्हें कई अहम सवालों के जवाब भी मिले हैं. स्टीवन स्पीलबर्ग के एंबलिन टेलीविज़न के इस नए प्रोडक्शन ने सच्ची घटनाओं को आधार बनाया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में यूएफओ या एलियंस का सामना कर चुके गवाहों के फर्स्ट हैंड अनुभव को ध्यान में रखकर दर्शकों के सामने ऐसा बहुत कुछ पेश किया गया है, जिसने दर्शकों को भौचक्का कर दिया. इस दिलचस्प शो में चार रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र किया गया है.

डॉक्यूमेंट्री के पहले भाग में अमेरिका के टेक्सास को दिखाया गया है, जहां आकाश में अजीब रोशनी देखी गई. डॉक्यूमेंट्री के दूसरे भाग में, तटीय वेल्श गांव को अंतरिक्ष से आई पनडुब्बियों से प्रभावित दिखाया गया है. डॉक्यूमेंट्री का सबसे रोचक हिस्सा वो है जहां जिम्बाब्वे में स्कूली बच्चों के साथ एक एलियन के एनकाउंटर को दर्शाया गया है. डॉक्यूमेंट्री में जापान का भी जिक्र है, जहां एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एलियंस द्वारा कुछ अजीबोगरीब किया गया.

Advertisement

चार भाग में बनी इस मनोरंजक डॉक्यूमेंट्री में प्रत्यक्ष अनुभव को आधार बनाया गया है. और इसे शूट भी वहीं किया गया है जहां पर ये घटनाएं घटित हुईं. ज्ञात हो कि इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने के लिए वैज्ञानिकों के अलावा सेना की भी मदद ली गई है. डॉक्यूमेंट्री बनाते वक़्त प्रोडक्शन द्वारा इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि एलियंस और यूएफओ को लेकर आम लोगों के दिमाग में जो धारणाएं थीं, उन्हें उनके सही सही जवाब मिलें. 

भले ही आज यूएफओ और एलियंस को लेकर लोग गफलत में हों लेकिन जब हम नेटफ्लिक्स पर इस डॉक्यूमेंट्री को देखते हैं तो महसूस यही होता ही कि एलियंस हैं और वो अक्सर धरती और यहां चल रही गतिविधियों का जायजा लेने के लिए आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement