पानी में वॉलीबॉल का मजा! दक्षिण भारत के लड़कों का अनोखा खेल देख दंग रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में कुछ लड़के कमर तक भरे पानी में वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. पानी में नेट लगाकर मस्ती में डूबे ये लड़के वॉलीबॉल खेल रहे हैं. उनकी इस अनोखी खेल भावना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है

Advertisement
Image Grab-Social media Image Grab-Social media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

क्या आपने कभी पानी में वॉलीबॉल खेलते लड़कों का वीडियो देखा है? एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के कमर तक पानी में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बारिश के बाद इस जगह पर पानी भर गया और लड़कों ने वहीं नेट लगाकर खेलना शुरू कर दिया. उनकी मस्ती और खेल का जुनून देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. यही वजह है कि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Advertisement

वायरल वीडियो में कुछ लड़के कमर तक भरे पानी में वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. पानी में नेट लगाकर मस्ती में डूबे ये लड़के वॉलीबॉल खेल रहे हैं. उनकी इस अनोखी खेल भावना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यही वजह है कि यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़


वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़के कमर तक पानी में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह खेल किसी सूखे मैदान पर नहीं, बल्कि बारिश के बाद जलभराव वाली जगह पर हो रहा है.इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि यह दक्षिण भारत का है. इसे इंस्टाग्राम पर @volleydonor नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस अनोखे खेल की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

अनोखे खेल का जलवा


इससे पहले भी पानी में खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जैसे कि कुछ लड़कों का पानी में क्रिकेट खेलना, जिसे लोगों ने 'वॉटर क्रिकेट' का नाम दिया था.

 

भारत का जुगाड़ू अंदाज


भारत को जुगाड़ का देश कहा जाता है, जहां खेल के लिए सिर्फ चाहत की जरूरत होती है. चाहे पानी से भरा मैदान हो या सूखा मैदान, भारतीय खिलाड़ी खेल के लिए कोई भी जगह ढूंढ ही लेते हैं।
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement