'कभी लड़की को घर नहीं लाया, इसे क्या बीमारी है?' बेटे को अस्पताल ले गई मां

मां, बेटे पर शादी का दबाव बना रही थी. फिर मां को लगा कि शायद उनके बेटे को कोई बीमारी है. इसलिए वह उसे चेकअप कराने के लिए मानस‍िक अस्‍पताल लेकर गई. बेटा भी मां की तसल्‍ली के लिए अस्‍पताल गया. लेकिन अब पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
बेटे को अस्पताल लेकर गई मां (Photo: Weibo) बेटे को अस्पताल लेकर गई मां (Photo: Weibo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

एक महिला पर अपने बेटे की शादी कराने की सनक सवार हो गई. वह बेटे पर शादी का दबाव बनाने लगी. बार-बार उसे टोकने लगी. लेकिन बेटा शादी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था. ऐसे में महिला को लगा कि उसके बेटे में कोई कमी है या उसे कोई बीमारी है. इसलिए वह उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गई. 

लेकिन यहां डॉक्टरों ने बताया कि खुद महिला एक बीमारी से ग्रस्त है. उन्होंने इस डिसऑर्डर का 'शादी का दबाव बनाने की बीमारी' (Force To Marry Disorder) नाम दिया. मामला चीन के हेनान प्रांत का है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 38 साल के वांग की शादी नहीं हुई. मां का कहना है कि वह कभी भी किसी लड़की को घर लेकर नहीं आया. जबकि मां चाहती थीं कि वांग उनकी होने वाली बहू को बार-बार घर लाए और पर‍िवार के लोगों से मिलाए. फिर बाद में शादी कर लें. 

मां बेटे पर शादी का दबाव बनाती थी

मां हर बार नए साल पर वांग पर दबाव बनाती थीं. लेकिन वांग कभी भी गर्लफ्रेंड को घर नहीं लाए. इसलिए मां को लगा कि उनके बेटे को कोई मानसिक बीमारी है. इसलिए वह चीनी नव वर्ष पर वांग को मानस‍िक अस्‍पताल (Psychiatrist) में चेकअप कराने के लिए ले गई. उन्‍हें लगता है कि बेटे का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है या शायद उसे कोई बीमारी है. वांग भी मां की तसल्‍ली के लिए अस्‍पताल चले जाते थे. 

Advertisement
वांग को डॉक्टर के पास ले गईं उनकी मां (Photo: Weibo)

मां पहले भी बेटे को अस्पताल ले गई थी. अस्पताल में हर बार जांच के बाद डॉक्‍टर वांग को फिट करार देते. लेकिन इस नए वर्ष पर (4 फरवरी) को वांग की मां उसे फिर मानसिक अस्पताल ले गईं. जहां मनोचिकित्सक ने वांग की मां से कहा कि उन्हें अपने बेटे को शादी के लिए मजबूर करने की मानसिक बीमारी हो गई है. 

इस घटना का एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वांग ने अपनी स्थिति का वर्णन किया है. शादी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सही पार्टनर नहीं मिली, जब मिलेगी तो शादी कर लूंगा. वांग ने यह भी कहा कि वो मां का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे, इसलिए डॉक्टर्स के पास गए थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement