सोशल मीडिया पर मेकअप से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हैं. इसमें लड़की को गोरा करने पर अधिक जोर दिया जाता है. ये दिखाने की कोशिश होती है कि लड़की का रंग कितना पक्का था और मेकअप ने उसे बिल्कुल बदल दिया है. कई वीडियो में तो लड़कियों को पहचान पाना भी मुश्किल होता है. हालांकि बीते कुछ वर्षों से सभी रंगों को एक समान मानने के विचार को भी बढ़ावा मिला है. आज के वक्त में बाजार में आपको सभी स्किन शेड्स के फाउंडेशन मिल जाएंगे. इसके साथ ही पुरुषों के लिए भी अब मेकअप प्रोडक्ट आने लगे हैं.
इस बीच हम एक ऐसे वीडियो की बात करने वाले हैं, जिसे साल 2023 में टिकटॉक पर सबसे अधिक बार देखा गया है. तो ये जानने की कोशिश करते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या खास है. टिकटॉक के डाटा के अनुसार, इन्फ्लुएंसर और मॉडल न्याडोली डेंग के मेकअप ट्यूटोरियल को पहला स्थान मिला है. इसे मार्च में अपलोड किए जाने के बाद से 504 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. ये टिकटॉक पर सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. न्याडोली एक गहरे रंग की ब्लैक महिला हैं.
न्याडोली ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. इसमें आप उन्हें मेकअप के अलग अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बताया भी है कि उन्होंने चेहरे पर अलग अलग कंपनियों के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है. किस कंपनी के कौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है, ये भी बताया है. वहीं कमेंट सेक्शन पर एक नजर डालें, तो लोग उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं. लोगों को उनका मेकअप करने का तरीका काफी पसंद आ रहा है. कुछ लोगों ने तो उन्हें ब्लैक ब्यूटी भी कहा है. कुछ लोगों ने कहा कि उनका कॉम्पलैक्शन सबसे अधिक खूबसूरत है.
aajtak.in