बिना इंसान वाला वीरान शहर! 7 दिन बिताकर लौटा शख्स, शेयर किया VIDEO

उन्होंने इसे एक चैलेंज के तौर पर पूरा किया है. जिमी का कहना है कि ये उनके लिए सबसे मुश्किल चैलेंज में से एक रहा है. इस चुनौती की शूटिंग डबरोवनिक के पास एक क्रोएशियाई तटीय शहर कुपारी में की गई थी.

Advertisement
सुनसान शहर में शख्स ने पूरा किया चैलेंज (तस्वीर- MrBeast/Instagram) सुनसान शहर में शख्स ने पूरा किया चैलेंज (तस्वीर- MrBeast/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

एक ऐसा शहर जो पूरी तरह सुनसान है. जहां कोई नहीं रहता. वहां ये शख्स पूरे 7 दिन रहकर आया है. उसे शहर के बीचों बीच हेलीकॉप्टर से उतारा गया. शेयर किए गए वीडियो को अभी तक 87 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट है. उनका असल नाम जिमी डोनाल्डसन है. उन्होंने इसे एक चैलेंज के तौर पर पूरा किया है. जिमी का कहना है कि ये उनके लिए सबसे मुश्किल चैलेंज में से एक रहा है. इस चुनौती की शूटिंग डबरोवनिक के पास एक क्रोएशियाई तटीय शहर कुपारी में की गई थी.

Advertisement

यहां खस्ता हालत में मौजूद सात होटल हैं. जिनमें सबसे पुराना साल 1920 में बनाया गया था. 1991 में क्रोएशियाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद से ये शहर सुनसान पड़ा है. जिमी और उनके दोस्तों ने एक खुली इमारत में कैंप लगाया. इनके लिए यहां पानी, खाने और स्लीपिंग बैक का इंतजाम किया गया. पहले दिन इन्होंने अपना बेस सेटअप किया. फिर रात को इन्हें काफी ठंड का सामना करना पड़ा. सोते समय टीम के दो लोग कांच टूटने की आवाज सुनकर जाग गए. 

मुश्किलें बढ़ती देख टीम के दो लोगों ने शहर को छोड़ दिया. इसके बाद जिमी और मार्क रॉबर्ट को कैमरा टीम के कुछ लोगों के साथ चुनौती को पूरा करना पड़ा. यूट्यूबर ने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत अकेलेपन के कारण हुई. ऐसा पहली बार नहीं है, जब जिमी यानी मिस्टर बीस्ट ने ऐसा कोई चैलेंज पूरा किया हो. बल्कि इससे पहले नवंबर में वो 7 दिन तक कब्र में रहे थे. वो जमीन के नीचे इस हैरान कर देने वाले स्टंट को पूरा करने गए थे. उन्होंने कहा था कि इस स्टंट के कारण उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को भी सलाह दी कि इस चैलेंज को अपने घर पर न दोहराएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement