'मरने से ज्यादा तुम्हें छोड़ने का डर...' मां की बेटे को आखिरी चिट्ठी, पढ़कर भर आएंगी आंखें

मैट ने ये चिट्ठी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां की एक चिट्ठी, जो मुझे उनके कैंसर से निधन के बाद मिली.' इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
शख्स ने अपनी मां की लिखी आखिरी चिट्ठी शेयर की (तस्वीर- सोशल मीडिया) शख्स ने अपनी मां की लिखी आखिरी चिट्ठी शेयर की (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

एक शख्स ने अपनी मां को कैंसर की वजह से खो दिया था. अब उसने अपनी मां की लिखी आखिरी चिट्ठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसे उसकी मां ने मौत से पहले लिखा था. इसमें वो अपने बेटे मैट गाल्ड को शुक्रिया कहती हैं. इलाज के दौरान बेटे ने जो त्याग किए, इसे लेकर वो अपना आभार व्यक्त करती हैं. 

Advertisement

मैट की मां ने चिट्ठी में लिखा है, 'जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत थी, तब तुम हमेशा मेरे साथ रहे. तुमने ये जानते हुए भी अपनी नौकरी छोड़ दी कि तुम्हारी कहीं और से कोई कमी नहीं होती. ताकि मुझे इलाज के लिए कोई डॉक्टर के पास ले जाए. ये बहुत अच्छा काम था. इसके लिए धन्यवाद.'

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, 'मैं तुम्हें हमेशा ऊपर से देखूंगी. मुझे हमेशा मौत से ज्यादा तुम्हें छोड़ने का डर रहा है. तुम सबसे अच्छे बेटे हो.' मैट की मां ने उनके साथ बिताए अपने सबसे अच्छे पलों के बारे में भी बताया.

मैट ने ये चिट्ठी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां की एक चिट्ठी, जो मुझे उनके कैंसर से निधन के बाद मिली.'

Advertisement

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मुझे हर दिन उनकी याद आती है और इससे मुझे रोना आ जाता है. लेकिन मैं अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ रोता हूं.

अभी समय कठिन चल रहा है, क्योंकि मेरे पिता भी अब कैंसर के कारण आईसीयू में हैं. बस आप उन लोगों को ये बताना याद रखो, जिनसे आप प्यार करते हो.

उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं. और उन्हें हर दिन याद दिलाएं कि आप उनसे प्यार करते हैं.'
 
इस पोस्ट को 53 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement