खूब सारे फूल-गिफ्ट भेजने के बाद Ex-girlfriend के घर पहुंचा युवक, फिर?

16 हजार किमी की यात्रा करके एक शख्स अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. लेकिन महिला ने शख्स को यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया. कोर्ट में उसने पहले तो खुद को दोषी मान लिया. लेकिन अब वो पलट गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • एक्स-गर्लफ्रेंड के उत्पीड़न का लगा आरोप
  • कुछ ही हफ्ते में टूट गया था रिश्ता

एक युवक का जब कुछ ही हफ्ते में गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ता टूट गया तो वह उस महिला से जबरन मिलने की कोशिश करने लगा. वह लगातार मैसेज भेजकर, फूल भेजकर और दूसरे गिफ्ट्स भेजकर 13 महीने तक महिला को परेशान करता रहा. 16,000 KM दूर से वह उड़ान भरकर एक्स-गर्लफ्रेंड के घर भी पहुंच गया. 

एक्स-गर्लफ्रेंड से जब दोबारा मिलने शख्स उसके घर आ पहुंचा, तभी महिला ने पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया. मामला कोर्ट पहुंचा. वहां पहले तो शख्स ने अपने ऊपर लगे उत्पीड़न के आरोपों को मान लिया. लेकिन अब वह उससे पलट रहा है.

Advertisement

मामला स्कॉटलैंड का है. जहां ऑनलाइन गेम के जरिए महिला की दोस्ती ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के एक शख्स से हो गई. शख्स का नाम जॉर्डन मैकेंजी है. वो महिला से मिलने स्कॉटलैंड आ गया. कुछ हफ्तों तक दोनों के बीच रोमांस हुआ. और फिर जॉर्डन अपने घर लौट गया. घर पहुंचने के बाद से ही वो महिला को मैसेज और गिफ्ट भेजने लगा.

महिला को धमकी देने लगा

महिला ने जॉर्डन से कोई भी कॉन्टैक्ट रखने से मना कर दिया. इसके बाद वो महिला को धमकी देने लगा. कहा कि वो उससे मिलने स्कॉटलैंड उसके घर आ जाएगा. आखिरकार जॉर्डन एक दिन अपनी एक्स-गर्लफेंड के घर आ पहुंचा. तभी महिला ने पुलिस को फोन कर दिया. स्टॉक करने का आरोप लगाया. और वो गिरफ्तार हो गया.

(सांकेतिक फोटो)

गिरफ्तारी के बाद जॉर्डन को ग्लासगो के एक जेल में रखा गया. लेकिन वह वहां से भी महिला को चिट्ठियां लिखता रहा. जनवरी में शख्स को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसने कबूल किया मार्च 2020 से अप्रैल 2021 के बीच वो 13 महीने तक महिला और दो अन्य का उत्पीड़न करता रहा.

Advertisement

कोर्ट में सजा सुनाने की बारी आई तो युवक पलट गया
लेकिन अब जब कोर्ट में सजा सुनाने की बारी आई तो वो पलट गया. जॉर्डन ने कोर्ट से कहा कि वो खुद को दोषी नहीं मानता है. जॉर्डन के वकील रहे रॉबर्ट मिचेल ने कहा- जॉर्डन अपने ऊपर लगे आरोपों को नहीं मानता हैं. उसने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. और बताया है कि उसने किन हालातों में खुद पर लगे आरोपों को मान लिया था.

रॉबर्ट ने आगे कहा कि इसे लेकर जॉर्डन के साथ मेरी बातचीत हुई. इसके बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि अब मैं उसके लिए केस नहीं लड़ूंगा. क्योंकि जॉर्डन को लगता है कि मैंने उसे मिसलीड किया है. और मैं इससे असहज महसूस कर रहा हूं.

जॉर्डन को अपने लिए नया वकील ढूंढगा होगा. शेरिफ ने कहा कि अगर वो अपने ऊपर लगे आरोपों को नहीं मानता है. तो मैं उसे एक आखिरी मौका दूंगा. लेकिन अब कोर्ट में आगे की कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement