आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को अपने माथे पर QR कोड का टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.
लोगों का कहना है कि आखिर क्यों इस शख्स ने ऐसा किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स को अपने माथे पर टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है.
इसे देखने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में आप शख्स को लेटे हुए देख सकते हैं. वो अपने माथे पर टैटू बनवा रहा होता है.
वीडियो में दिखाया जाता है कि माथे पर QR कोड कैसे बनता है. सबसे पहले स्टिकर से QR कोड माथे पर छापा जाता है. इसके बाद निडल में इंक भरकर उसे उकेरा जाता है.
इस दौरान शख्स के चेहरे को देख कहा जा सकता है कि टैटू बनवाते समय उसे दर्द महसूस हो रहा है. टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाना जारी रखता है.
टैटू बनने के बाद आर्टिस्ट दिखाता है कि ये कैसे काम करता है. वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 26 फरवरी को शेयर किया गया था. इसे कुछ घंटों में ही 1.7 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए.
टैटू आर्टिस्ट ने अपने इस वीडियो से लोगों को हैरान कर दिया है. इसमें दिखाया गया है कि QR कोड वाला टैटू आखिर कैसे काम करता है.
आर्टिस्ट इस टैटू को स्कैन करता है. जिसके बाद शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाता है. वीडियो के आखिर में ये शख्स और टैटू आर्टिस्ट दोनों कैमरा की तरफ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि एक शख्स ने होंठ के निचले हिस्से में भीतर की तरफ अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाया है.
aajtak.in