'पता है Periods क्या होता है?', लड़के ने छोटे भाई को बर्थडे पर दिया ऐसा सरप्राइज, VIDEO

इंस्टाग्राम अकाउंट @anishbhagatt पर शेयर किए गए वीडियो में एक बड़ा भाई अनीष छोटे भाई ध्रुव के बर्थडे पर उसे कहीं से पिक करने पहुंचता है. वह सरप्राइज के रूप में उसे काफी अहम जानकारी देता है.

Advertisement
फोटो- instagram@anishbhagatt फोटो- instagram@anishbhagatt

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

आज भी पीरियड्स या मासिक धर्म का मुद्दा लोगों के बीच टैबू है और बहुत कम लोग इसपर खुलकर बात करते हैं. ऐसे में अगर युवा लड़के इसको लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर कोई पहले करते हैं तो ये काफी मायने रखता है. हालिया वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें दो भाईयों के बीच बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम अकाउंट @anishbhagatt पर शेयर किए गए वीडियो में एक बड़ा भाई अनीष छोटे भाई ध्रुव के बर्थडे पर कहीं से पिक करने पहुंचता है और सरप्राइज देता है. पहले वो उसे 12 साल का होने पर बधाई देता है और फिर अपने भाई पूछता है- क्या तुम्हें पीरियड्स के बारे में पता है? ध्रुव कहता है- नहीं.

वह कार में बैठे- बैठे उसे समझाता है कि क्योंकि तुम अब बड़े हो गए हो तो तुम्हें पीरियड्स के बारे में पता होना चाहिए. वह उसे समझाता है कि कैसे लड़कियों और महिलाओं को हर महीने रक्त स्त्राव और क्रैम्प से गुजरना पड़ता है. ये खास जानकारी ही ध्रुव का बर्थडे सरप्राइज होता है ताकि वह बढ़ती उम्र में कभी कहीं से इसके बारे में कोई भ्रामक जानकारी न जुटा ले.

ध्रुव अपने भाई से पूछता है- क्या लड़कियों को पीरियड्स में दर्द भी होता है? तो भाई समझाता है- बिल्कुल होता है और हमें एक मर्द के रूप में उनकी मदद करनी चाहिए. इसपर ध्रुव कहता है- हां हमें करनी चाहिए. फिर अनीष उसे बेझिझक होकर पैड खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर भेजता है.

Advertisement

इसके बाद अनीष के सिखाने पर ध्रुव कहता है- मैं वादा करता हूं कि अपने आसपास लड़कियों को सेफ फील कराऊंगा.अनीष के इस वीडियो पर 18.5 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं और 13 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अनीष की तारीफ कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement