'तब हम धरती पर नहीं होंगे...' मिली 80 साल पुरानी चिट्ठी, आज की पीढ़ी के लिए क्या लिख गए बुजुर्ग?

Old Letter Found on Roof: इसमें भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी सलाह लिखी मिली हैं. चिट्ठी पर 21 जुलाई, 1941 की तारीख है. छत पर हुई इस खोज की जानकारी शहर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई.

Advertisement
छत पर मिली 80 साल पुरानी एक चिट्ठी (तस्वीर- इंस्टाग्राम, AG VESPA) छत पर मिली 80 साल पुरानी एक चिट्ठी (तस्वीर- इंस्टाग्राम, AG VESPA)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

एक बिल्डर को छत साफ करते 80 साल पुरानी ऐसी चीज मिली है, जो आज की पीढ़ी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. बिल्डर ने कहा कि वो बेल्जियम के एक चर्च में काम कर रहे थे. तभी उन्हें एक माचिस की डिब्बी मिली. जो दीवार पर लटके एक बक्से में रखी थी.

माचिस की डिब्बी में मुड़ी हुई चिट्ठी थी. जिसमें कर्मचारियों की काम से जुड़ी खराब स्थिति के बारे में लिखा मिला. साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी इसमें सलाह लिखी मिली हैं. चिट्ठी पर 21 जुलाई, 1941 की तारीख है. छत पर हुई इस खोज की जानकारी शहर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें लिखा था, 'अविश्वसनीय. इस कारीगर को सेंट जेम्स चर्च में 1941 का एक अनोखे मैसेज वाला नोट मिला है.' इस पर चार लोगों के हस्ताक्षर थे. जिनके नाम- जॉन जॉनसेन, जूल गिसेलिनक, लुईस चैन्ट्रेन और जूल वान हेमेल्डोनक थे, इन्होंने 82 साल पहले इसी छत पर काम किया था.

वर्क कूपन के पीछे लिखे संदेश का अनुवाद है- 'जब इस छत को दोबारा रंगा जाएगा, तब हम इस धरती पर नहीं होंगे. हमें आने वाली पीढ़ियों को बताना होगा कि हमारा जीवन सुखी नहीं है. हम दो युद्धों से गुजरे हैं. एक 1914 में और दूसरा 1940 में, यह कुछ मायने रखता है? हम यहां लगभग भूख से मरकर काम कर रहे हैं, वो हमें न के बराबर खाने को देते हैं और कुछ पैसे के लिए इतना काम करवाते हैं.'  

Advertisement

इसमें आगे लिखा है, 'मैं अगली पीढ़ियों को सलाह देना चाहता हूं, जब भी अगला युद्ध आएगा. खुद को जीवित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में चावल, कॉफी, आटा, तंबाकू, अनाज, गेहूं जैसे भोजन का सेवन करें. जीवन का भरपूर आनंद लें और अगर जरूरी हो तो दूसरी पत्नी भी रखें. जो शादीशुदा हैं, वो अपना घर संभालें! पुरुषों सलाम है!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement