'जुम्मा चुम्मा दे दे...', जिगरी दोस्त की शादी में खंभे पर चढ़कर नाचा शख्स, शानदार VIDEO VIRAL

इन दिनों एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हे का दोस्त स्टेज के लाइटिंग ट्रस पर चढ़कर 'जुम्मा चुम्मा दे दे...' पर गजब का डांस कर रहा है और नीचे से लोग उसे चीयर कर रहे हैं.

Advertisement
खंबे पर चढ़कर नाचा शख्स खंबे पर चढ़कर नाचा शख्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसा देते हैं, कुछ रुला देते हैं तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स अपने खास दोस्त की शादी में जिस कदर नाचा उससे लोगों के चेहरों पर मुस्कान आना तय है. दरअसल, विनय यादव नाम का ये युवक स्टेज के लाइटिंग ट्रस पर चढ़कर 'जुम्मा चुम्मा दे दे...' पर गजब का डांस कर रहा है और नीचे से लोग उसे चीयर कर रहे हैं.

Advertisement

इसके बाद वह ट्रस से उतरकर दूल्हे के साथ डांस करने लगता है. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों की ताली और सीटियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है. विनय के एक- एक स्टेप्स इतने क्लीयर और परफेक्ट हैं कि देखते बनता है. कुल मिलाकर व्हाइट पैंट और ब्लैक शर्ट में ये शख्स मानो शादी में छा गया है. इसे @vinayyadav56 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है.

वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और इसे 5 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. ये तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने इसपर हजारों कमेंट्स का अंबार लगा दिया है. कई लोग इस वीडियो में अपने दोस्तों को टैग करते हुए कह रहे हैं- भाई मेरी शादी में ऐसे नाचो तभी आना. किसी और ने लिखा- इसके डांस से साफ है कि शादी बहुत खास दोस्त की है.

Advertisement

बता दें कि विनय इंस्टाग्राम पर काफी चर्चित हैं और उनके 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

पहले भी खास दोस्त की शादी में खास डांस के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले पाकिस्तान की एक लड़की आयशा ने अपनी सहेली की शादी में 'भीगा भीगा है समा...' गाने पर गजब का डांस किया था जिसके बाद से वे तेजी से वायरल हो गई थी. लोग इस सांग पर खूब रील्स भी बनाने लगे थे. इसके अलावा फ्रेंड की शादी में दोस्तों की सरप्राइज एंट्री जैसे कई वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement