कहते हैं, अगर मां के बस में हो, तो वह अपने बच्चों के लिए तारे भी तोड़ लाए. मां की मोहब्बत के आगे सारी दुनिया छोटी लगती है. अगर बच्चे को कोई चीज पसंद आ जाए, तो वह उसे दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करती है. ऐसी ही एक मां की ममता की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
मां ने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए खुद बुना स्वेटर
यह वाकया वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और लेखक संदीप मॉल के साथ जुड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह किस्सा बताया. संदीप ने लिखा कि उन्हें राल्फ लॉरेन की एक स्वेटर बेहद पसंद आया था, जिसकी कीमत 31 हजार रुपये थी. इतनी महंगी स्वेटर खरीदना मुश्किल था, लेकिन उनकी मां ने ठान लिया कि उनका बेटा वैसा ही स्वेटर जरूर पहनेगा.
देखें पोस्ट
हूबहू डिजाइनर स्वेटर बुनकर दिखाया कमाल
संदीप की मां ने अपने हाथों से हूबहू वैसा ही स्वेटर बुन दिया. संदीप ने जब इसकी तस्वीरें शेयर कीं, तो लोग देखकर हैरान रह गए. पहली तस्वीर में डिजाइनर स्वेटर थी और दूसरी में वही डिजाइन, लेकिन उनकी मां के हाथों से बुनी गई स्वेटर. दोनों में फर्क करना मुश्किल था.
मां के प्यार को सलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
संदीप ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-राल्फ लॉरेन की इस स्वेटर पर सालों से नजर थी, लेकिन 31,000 रुपये बजट के बाहर थे. मां ने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने की जिम्मेदारी खुद ले ली.यह पोस्ट वायरल हो चुका है और अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट कर मां के इस प्यार को सलाम किया है.
aajtak.in