बेटे को पसंद आया 31,000 का स्वेटर, मां ने हूबहू बुना, वायरल हो गई कहानी!

कहते हैं, अगर मां के बस में हो, तो वह अपने बच्चों के लिए तारे भी तोड़ लाए. मां की मोहब्बत के आगे सारी दुनिया छोटी लगती है. अगर बच्चे को कोई चीज पसंद आ जाए, तो वह उसे दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करती है. ऐसी ही एक मां की ममता की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
बेटे की ख्वाहिश को मां ने बनाया हकीकत, खुद बुन डाली 31 हजार का स्वेटर!( Image Credit-@SandeepMall) बेटे की ख्वाहिश को मां ने बनाया हकीकत, खुद बुन डाली 31 हजार का स्वेटर!( Image Credit-@SandeepMall)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कहते हैं, अगर मां के बस में हो, तो वह अपने बच्चों के लिए तारे भी तोड़ लाए. मां की मोहब्बत के आगे सारी दुनिया छोटी लगती है. अगर बच्चे को कोई चीज पसंद आ जाए, तो वह उसे दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करती है. ऐसी ही एक मां की ममता की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

मां ने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए खुद बुना स्वेटर

यह वाकया वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और लेखक संदीप मॉल के साथ जुड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह किस्सा बताया. संदीप ने लिखा कि उन्हें राल्फ लॉरेन की एक स्वेटर बेहद पसंद आया था, जिसकी कीमत 31 हजार रुपये थी. इतनी महंगी स्वेटर खरीदना मुश्किल था, लेकिन उनकी मां ने ठान लिया कि उनका बेटा वैसा ही स्वेटर जरूर पहनेगा.

देखें पोस्ट

हूबहू डिजाइनर स्वेटर बुनकर दिखाया कमाल

संदीप की मां ने अपने हाथों से हूबहू वैसा ही स्वेटर बुन दिया. संदीप ने जब इसकी तस्वीरें शेयर कीं, तो लोग देखकर हैरान रह गए. पहली तस्वीर में डिजाइनर स्वेटर थी और दूसरी में वही डिजाइन, लेकिन उनकी मां के हाथों से बुनी गई स्वेटर. दोनों में फर्क करना मुश्किल था.

Advertisement

मां के प्यार को सलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
संदीप ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-राल्फ लॉरेन की इस स्वेटर पर सालों से नजर थी, लेकिन 31,000 रुपये बजट के बाहर थे. मां ने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने की जिम्मेदारी खुद ले ली.यह पोस्ट वायरल हो चुका है और अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट कर मां के इस प्यार को सलाम किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement