56 की उम्र में फिट! वायरल हुआ मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का VIDEO, लगाए 25 पुल-अप्स

मेजर जनरल जोशी ने इस दौरान वर्दी पहनी हुई थी. वो एक जिम में थे. उनके 25 पुल-अप्स लगाए जाने के बाद वहां मौजूद सैनिक उनकी तारीफ करने लगते हैं. सभी ताली बजाते हैं.

Advertisement
मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/@JassiSodhi24) मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/@JassiSodhi24)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

इंडियन आर्मी के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे. 56 साल की उम्र में भी उन्होंने चंद सेकंड में 25 पुल-अप्स लगा लिए. इस दौरान उन्होंने कोई ब्रेक भी नहीं लिया. उन्होंने बिना रुक 25 पुल-अप्स लगाए. उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोधी (रिटायर्ड) ने शेयर किया है. 

Advertisement

मेजर जनरल जोशी ने इस दौरान वर्दी पहनी हुई थी. वो एक जिम में थे. उनके 25 पुल-अप्स लगाए जाने के बाद वहां मौजूद सैनिक उनकी तारीफ करने लगते हैं. सभी ताली बजाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जेएस सोधी ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की फिजिकल फिटनेस को सलाम और सम्मान. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अक्टूबर 2022 में जर्मन पब्लिकेशन स्टेटिस्टा ने भारतीय सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन फाइटिंग फोर्स का दर्जा क्यों दिया था. भारतीय सेना पर गर्व है. जय हिंद.'
 
इस वीडियो को अभी तक 1.38 लाख लोगों ने देख लिया है. 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. जबकि बहुत से लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी... 56 साल की उम्र में क्या फिटनेस है.' भारतीय वायु सेना के विनोद कुमार ने कहा कि वीडियो देखने के बाद उन्हें जिम जाने की प्रेरणा मिली. 

Advertisement

कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक और कारण जिसकी वजह से भारतीय सेना को दुनिया की टॉप फाइटिंग फॉर्मेंशन में शुमार किया जाता है. मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी... मैं शर्मिंदा हूं और अब जिम जा रहा हूं.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की फिजिकल फिटनेस भारतीय सेना की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हम राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और सेवा को सलाम करते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement