महाकुंभ: एक हाथ उठाकर नकल कर रहा था यूट्यूबर, बाबा ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल

महाकुंभ में एक तरफ लोग जहां आस्था की डुबकी की लगा रहे हैं, वहीं कुछ यूट्यूबर हाथ में मोबाइल फोन थामे वीडियो बनाकर फेमस होने की जुगत में लगे हैं. 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने बाबा की नकल करने की कोशिश की और उसे एक थप्पड़ मिला.'

Advertisement
नकल कर रहे शख्स को बाबा ने मारा थप्पड़ नकल कर रहे शख्स को बाबा ने मारा थप्पड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

प्रयागराज में आध्यात्मिकता का संगम महाकुंभ मेला लगा है. 144 साल बाद लगे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों को लोग पहुंच रहे हैं. महाकुंभ मेले में बनाए गए वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में बाबा बराबर में चल रहे शख्स को अचानक थप्पड़ जड़ देते हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह का रीएक्शन दे रहे हैं. कुछ बाबा के थप्पड़ मारने की वजह पूछ रहे हैं तो कुछ इसे सही बता रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, महाकुंभ में एक तरफ लोग जहां आस्था की डुबकी की लगा रहे हैं, वहीं कुछ यूट्यूबर हाथ में मोबाइल फोन थामे वीडियो बनाकर फेमस होने की जुगत में लगे हैं. 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने बाबा की नकल करने की कोशिश की और उसे एक थप्पड़ मिला.' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा वह एक यूट्यूबर है और हवा में एक हाथ उठाकर महाकाल गिरी बाबा की नकल करके कॉन्टेंट क्रिएट करने की कोशिश कर रहा था.

वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने बाबा द्वारा लडके को थप्पड़ मारने को सही बताया तो कुछ ने इस पर सवाल उठाया है.एक यूजर लिखा, “थप्पड़ क्यों मारा?”, एक ने लिखा, “बाबा ने सही किया, ये लोग जो सेल्फी और रील के नशे में हैं, वे परेशान करते हैं, वे अपने कैमरों के साथ हर जगह घुस जाते हैं, उन्हें पीटा जाना चाहिए.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई को वही मिला जिसके वह हकदार थे.”

Advertisement

बता दें कि कथित यूट्यूबर को थप्पड़ मारने वाले महाकाल गिरी बाबा हैं, जिन्होंने अपने संकल्प के लिए पिछले नौ साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखा है. मध्य प्रदेश से आए महाकाल गिरी बाबा ने गौ रक्षा और धर्म रक्षा के लिए आजीवन संकल्प लिया है. सालों से चली आ रही तपस्या की वजह से उनके हाथ के नाखून भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, लेकिन तपस्या में नाखून नहीं काटे जाते. इस साधना की वजह से लोग उन्हें हठयोगी भी कह रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement